Thane Crime: ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक नर्सिंग होम में लूट की सनसनीखेज़ वारदात हुई थी जिसे पुलिस ने तीन महीने के बाद सुलझाने का दावा किया है। इसी साल जुलाई के महीने में नर्सिंग होम से एक करोड़ से ज़्यादा क़ीमत की नकदी और सोना चुराया गया था। पुलिस ने उस सिलसिले में तीन महीने के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मजे की बात ये है कि इस लूट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसी नर्सिंग होम की एक महिला लैब टेक्नीशियन थी।
Thane Crime: उल्हासनगर नर्सिंग होम में एक करोड़ की लूट की 'मास्टरमाइंड' और 8 गिरफ्तार
Thane Crime: उल्हासनगर नर्सिंग होम में तीन महीने पहले हुई एक करोड़ की लूट के मामले में मास्टरमाइंड समेत नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
ADVERTISEMENT
18 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
Thane Crime: विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर अशोक भगत ने सोमवार को बताया कि जांच के बाद नर्सिंग होम की एक महिला लैब टेक्नीशियन समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। महिला ने नकदी के बारे में अन्य लोगों को जानकारी दी थी।
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि जिस महिला लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया गया है वो नर्सिंग होम के फाइनैंस विभाग में अक्सर आती जाती रहती थी और वहां उसने डिपार्टमेंट के कई लोगों के साथ दोस्ती गांठ ली थी। उसने जब देखा कि नर्सिंग होम में कैश अक्सर वहीं तिजोरी में ही बंद रहता था, तो ये बात उसने अपने तमाम दोस्तों को बताई।
Thane Crime: बताया जा रहा है कि जुलाई के महीने में शाम के वक़्त जब डिपार्टमेंट के लोग छुट्टी पर घर जा रहे थे तभी उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। उसने बड़ी ही चालांकी से पता किए तिजोरी के कोड से तिजोरी को खोला और उसमें रखे ज़ेवर और नकदी को अपने दोस्तों के हवाले कर दिया और उन्हें वहां से रवाना कर दिया।
पुलिस को पता चला कि नर्सिंग होम के मेंटिनेंस डिपार्टमेंट का एक कर्मचारी भी उसकी इस साज़िश में शामिल था क्योंकि उसने कुछ देर के लिए पूरे नर्सिंग होम के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे। ताकि घटना की कोई फुटेज न तैयार हो सके।
Thane Crime: पुलिस के मुताबिक सोमवार को हमने दो जौहरियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने चोरी किया हुआ सोना खरीदा था। हमने 58.31 लाख रुपये के 1,170 ग्राम सोने समेत 64.71 लाख रुपये की लूटी गयी संपत्ति बरामद की।
ADVERTISEMENT