Kathua, Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में रियासी से शुरू हुआ आतंकी हमलों का दौर थम नहीं रहा। ताजा घटना मंगलवार रात की है जब आतंकवादियों ने कठुआ के हीरानगर में सैदा सुखाल गांव में फायरिंग की और सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस फायरिंग में एक सिविलियन जख्मी हो गया जबकि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ (CRPF) जवान शहीद हो गया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया। दोनों ही आतंकी सीमा पार पाकिस्तान से आए बताए जाते हैं।
कठुआ आतंकी हमले में CRPF जवान शहीद, सिविलियन की मौत, दो आतंकी ढेर
Kathua Terror Attack: ताजा घटना मंगलवार रात की है जब आतंकवादियों ने कठुआ के हीरानगर में सैदा सुखाल गांव में फायरिंग की और सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस फायरिंग में एक सिविलियन जख्मी हो गया जबकि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ (CRPF) जवान शहीद हो गया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।
ADVERTISEMENT
12 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 12 2024 2:07 PM)
Hiranagar में घिरे आतंकी
ADVERTISEMENT
जम्मू जोन के एडीजी आनन्द जैन के मुताबिक सीमा पार कर दोनों आतंकी रात 8 बजे के आसपास सैदा सुखाल गांव पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय गांव वालों से पानी मांगा। गांव वालों ने इसकी खबर पुलिस को दी जिसके बाद स्थानीय एसएचओ और सब डिवीजनल पुलिस अफसर (SDPO) आनन फानन में मौके पर पहुंच गये। पुलिस को देख आतंकवादियों ने उन पर ग्रेनेड से हमला करने की कोशिश की मगर जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मौके पर ही ढेर कर दिया गया। दूसरा आतंकी भाग कर पास के जंगलों में छिप गया था लेकिन बुधवार सुबह चले ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने उसे भी मार गिराया।
सीमा पार से आए Terrorist
सेना के अधिकारियों के मुताबिक मारे गये पहले आतंकी के बैकपैक से इंडियन करेंसी में एक लाख रुपये, तीन ग्रेनेड, मैगजीन, 100 राउंड से ज्यादा कारतूस, मोबाइल हैंडसेट, बैट्रियां, दवाइयां और इंजेक्शन, खाने के लिये ड्राय फ्रूट, पाकिस्तानी ब्रांड की चॉकलेट वगैरह मिले हैं। इससे पता लगता है कि ये आतंकी भारत में लंबे समय तक रहने की प्लानिंग के साथ आए थे। सेना ने मुठभेड़ में मारे गये दोनों आतंकियों की पहचान कर ली है मगर एजेंसियों का अंदाजा है कि मंगलवार रात सीमा पार से आए आंतिकियों की कुल संख्या चार हो सकती है। लिहाजा जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन अब भी जारी है।
पानी तक को तरस गए आतंकी
एडीजीपी अनंत जैन ने बताया कि आतंकियों को मंगलवार शाम हीरानगर सेक्टर में कूटा मोड़ के पास सैदा सुखल गांव के पास घेरा गया था। यहां दो हथियारबंद आतंकियों ने गांव के कुछ घरों से पानी मांगा। मगर गांव की महिला को आतंकियों पर शक हो गया और उसने उन्हें पानी देने से इनकार कर दिया। उल्टा गांव वालों ने संदिग्ध आतंकियों के मूवमेंट की जानकारी पुलिस को दे दी जिसके चलते उन्हें फौरन ट्रेस कर लिया गया।
बौखलाहट में Firing
इसके बाद आतंकी ओंकार नाम के शख्स के घर पहुंचे और दरवाजे पर पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में ओंकार जख्मी हो गया। बौखलाए आतंकियों ने इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे DIG और SSP रैंक के पुलिस अधिकारियों की गाड़ी पर भी फायरिंग की जिसमें दोनों सीनियर अफसर बाल बाल बच गये। यहां बाइक से जा रहे एक दंपति को भी आतंकियों ने निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वो किसी तरह बच गए। इसके बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर चले गए।
पुलवामा पर एक बार फिर निशाना
इसी बीच सुरक्षा बलों को पुलवामा (Pulwama) में एक बड़ा IED (Improvised Explosive Device) बरामद हुआ है। ये वही जगह है जहां फरवरी 2019 में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 44 जवान शहीद हो गए थे। इस बार यहां 6 किलो विस्फोटक बरामद होने से सनसनी फैल गई है। पुलवामा में मिले विस्फोटक के बाद तमाम खुफिया एजेंसियों ने पुलवामा और उसके आस पास सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
ADVERTISEMENT