संतेद्र चौहान की रिपोर्ट
पंजाब में भी पकड़ा गया टेरर मॉड्यूल फिरोजपुर के वसई गांव से पकड़े गए संदिग्ध गोला-बारूद को खेत में दबा दिया था
Terror module caught in Punjab too Suspects caught from Ferozepur
ADVERTISEMENT
17 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
पंजाब में टेरर मॉड्यूल पकड़ा गया है। इसे फिरोजपुर के ममदोत से संचालित किया जा रहा था। पकड़े गए संदिग्धों के पास से पुलिस ने दो हैंड ग्रेनेड, दो पिस्टल, 10 कारतूस और दो मैगजीन बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मंगाते थे। पुलिस के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक फिरोजपुर के वसई गांव से पुलिस ने स्लीपर सेल का भंडाफोड़ किया। एक युवक अपने पिता और अन्य साथियों के साथ मिलकर पाकिस्तान से आए हथियारों और गोला-बारूदों की डिलीवरी करता था। 13 बार पाकिस्तानी ड्रोन से उनके पास ये सब हथियार और गोला-बारूद पहुंचे थे, जिसके बाद इन हथियारों और गोला-बारूद को खेत में दबा दिया था। पुलिस ने फिलहाल तमाम विस्फोटक और हथियारों को बरामद कर लिया है। ये टेरर मॉड्यूल भी पंजाब में टिफिन बम की साजिश रचने वाले गुरमुख सिंह रोडे ने तैयार किया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT