'Wardrobe' में मिला आतंक का अड्डा, सेना के Search Operation में सामने आया अलमारी में बना कंक्रीट का Bunker

Search Operation Terrorists Hiding in Bunker: जम्मू कश्मीर में सेना के सर्च ऑपरेशन में आतंकियों की जिस चाल का पता चला है उसने सेना और सुरक्षा बल के अफसरों की नींद ही उड़ा दी। असल में यहां एक सर्च ऑपरेशन के दौरान एक मकान की अलमारी के भीतर दराज के पीछे छुपा कंक्रीट का मजबूत बंकर नज़र आया ।

CrimeTak

• 09:20 AM • 09 Jul 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

Search Operation में हुआ सनसनीखेज खुलासा

point

Wardrobe में छुपा मिला आतंक का अड्डा

point

अलमारी के पीछे बनाया था कंक्रीट का बंकर

Jammu Kashmir Operation Against Terror: जम्मू कश्मीर में इतवार को छह घुसपैठिये आतंकियों की छुट्टी कर दी। एक ऑपरेशन में सुरक्षा बल ने टीआरएफ यानी द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के कमांडर समेत छह आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। आतंकियों को मौत की नींद सुलाने के बाद सुरक्षा बल ने जब इलाके में अपना सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया तो जो कुछ सामने आया उसने सेना के आला अफसरों और सुरक्षा बल के जवानों की नींद ही उड़ाकर रख दी। असल में यहां चार आतंकी एक ऐसे बंकर में छुपे मिले जिसके बारे में रियल लाइफ में कम सोचा जाता है अलबत्ता रील लाइफ में जरूर ऐसा कई बार देखा जा चुका है। 

अलमारी में आतंक का बंकर

सेना ने आतंकियों के छुपने के ठिकानों का एक वीडियो जारी किया है। उस वीडियो के मुताबिक आतंकियों ने एक घर की अलमारी के पीछे एक मजबूत और महफूज बंकर बना रखा था। ये आतंकियों के छुपने का ऐसा ठिकाना था जिसे देखने के बाद सेना के अफसरों के होश का ठिकाना ही नहीं रहा। 
जब तलाशी के दौरान सुरक्षा बल की टुकड़ी आतंकियों की तलाश कर रही थी तभी एक अलमारी की दराज के नीचे बना आतंकियों का मजबूत बंकर सामने आ गया।

चार आतंकियों के छुपने का ठिकाना

वीडियो में साफ साफ नज़र आ रहा है कि एक अलमारी के पीछे छोटा मगर मजबूत कंक्रीट का ठिकाना बना हुआ था। तलाशी में उसी बंकर से हथियार वगैराह भी मिले। बंकर को एक अलमारी के अंदर बड़ी ही चतुराई से बनाया गया था। इस बंकर में एक वक्त में कम से कम चार आतंकवादी रहते थे। हालांकि खुलासा यही है कि इस बंकर में छुपने वाले सभी आतंकी सेना के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए। अब सेना के अधिकारी उस मकान और मकान के मालिक के अतीत और उसकी कुंडली खंगाल रही है। लेकिन इस एक अलमारी के खुलते ही सेना के अफसरों के दिमाग और आंखें भी खुल गईं क्योंकि इस बात का वहम अब सताने लगा है कि हो न हो ये एक बंकर सामने आया है जो अलमारी के भीतर बड़े ही शातिर तरीके से बनाया गया था। लेकिन ऐसे न जाने कितने और भी खुफिया ठिकाने हों जो ऐसे ही बनाए गए हैं जिन्हें सामने से देखने पर कुछ और ही नज़र आता है। 

बंकर से हथियार भी मिले

इसी बीच कुलगाम मुठभेड़ पर ब्रिगेडियर पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि चिन्निगम में मुठभेड़ के दौरान, हमने अपने एक बहादुर सैनिक प्रभाकर प्रवीण को खो दिया।  उन्होंने बताया कि इस इलाके में पिछले कुछ अरसे से कुछ मूवमेंट की जानकारी मिल रही थी। जुलाई को हमें चिन्निगम इलाके में आतंकी मूवमेंट की पक्की खबर मिली, तभी हमने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। उसी ऑपरेशन के वक्त में आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि 24 घंटे तक मुठभेड़ चली और 6 आतंकवादी मारे गए। इसके साथ ही हमने 6 किलो का आईईडी बरामद किया।

    follow google newsfollow whatsapp