अपूर्वा जयचंद्रन के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Telengana News: तेलंगाना के संगारेड्डी में एक मुस्लिम युवक ने भगवा ध्वज का "अपमान" करने वाली रील सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। इसके बाद लोग भड़क गए। लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी। उसे नंगा कर दिया। इस सिलसिले में पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भगवा ध्वज के अपमान पर मुस्लिम युवक को पीटा, कपड़े फाड़े, नंगा घुमाया!
Telengana Viral Video: तेलंगाना के संगारेड्डी में एक मुस्लिम युवक ने भगवा ध्वज का "अपमान" करने वाली रील सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।
ADVERTISEMENT
Telengana Viral Video Muslim Man insults Saffron Flag
25 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 25 2024 9:55 AM)
मुस्लिम युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 153(ए), 295-ए, 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT
उधर, मुस्लिम युवक ने भी गांव वालों के खिलाफ अपने साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने स्थानीय लोगों पर आईपीसी की धारा 341, 323, 505(2), और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
मुस्लिम युवक पर ये आरोप है
रील में मुस्लिम युवक भगवा ध्वज, जिसमें 'ओम' अंकित हैं, उसे अपमानजनक तरीके से पैंट के अंदर डालता हुआ दिख रहा है। उसने अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया।
लोगों ने भी इंसानियत को शर्मसार किया
इसके बाद ये रील वायरल हो गई। जिसने भी रील को देखा, उसका गुस्सा भड़क गया। धीरे-धीरे लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए। इस युवक की तलाश शुरू हुई। उसके अकाउंट से जानकारियां निकाली गई। पता चला कि ये युवक मेडक जिले के एक गांव में रहता है। लोग वहां पहुंच गए। इसके बाद उसकी पिटाई की। कुछ लोग वीडियो में जय श्री राम का नारा लगाते हुए और मुस्लिम युवक को पीटते हुए उसे नग्न घुमाते हुए और उसके निजी अंगों को आग लगाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं।
ADVERTISEMENT