तेलंगाना : कौन खरीदना चाह रहा था TRS के 4 विधायकों को ? 3 अरेस्ट - INSIDE STORY

TRS MLA'S News: TRS के 4 विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई है। पुलिस ने एक होटल व्यवसायी और दिल्ली के दो अन्य लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है, जो कथित तौर पर टीआरएस विधायकों को खरीदने आए थे।

CrimeTak

27 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

अपूर्वा जयचंद्रन/अब्दुल बशीर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

TRS MLA'S News: तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के चार विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई। क्या ये बीजेपी के लोग थे ? इसकी तहकीकात की जा रही है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक फार्म हाउस पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साइबराबाद पुलिस ने बुधवार शाम को ये कार्रवाई की।

ये थी OFFER ?

पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक मुनूगोडे उपचुनाव के मद्देनजर उन्हें नकदी, चेक और कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रहे थे। पुलिस ने एक होटल व्यवसायी और दिल्ली के दो अन्य लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है, जो कथित तौर पर टीआरएस विधायकों को खरीदने आए थे।

ये विधायक हैं - पायलट रोहित रेड्डी, रेगा कंथाराव, गुववाला बलाराजू और बीरम हर्षवर्धन।

साइबराबाद के कमिश्नर स्टीफन ने मीडिया को बताया, "टीआरएस विधायकों ने बताया कि कुछ लोग उन्हें लगातार फोन कर रहे हैं। वो इन्हें पैसा, कॉन्ट्रैक्ट और पोस्ट का लालच दे रहे हैं। इस शिकायत के बाद जांच के आदेश दे दिए गए और पुलिस कार्रवाई में लग गई।

दिल्ली के रामचंद्र भारती, डेक्कन प्राइड होटल के मालिक नंदू (अंबरपेट के रहने वाले), सोमयाजुलु स्वामी और दो अन्य लोगों ने कथित तौर पर टीआरएस के विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश की।

पुलिस ने इस मामले में रामचंद्र भारती उर्फ सतीश शर्मा, साधु सिंहाजी और होटल व्यवसायी नंदकुमार को गिरफ्तार किया है।

कौन है डेक्कन प्राइड होटल का मालिक नंदकुमार और ये क्यों खरीदना चाह रहा था विधायकों को ? क्या ये केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी का करीबी हैं ?

रामचंद्र भारती कौन है ?

साधु सिंहाजी कौन है ?

सोमयाजुलु स्वामी कौन है ?

फरीदाबाद के एक मंदिर से जुड़े और दिल्ली में रहने वाले राम चंद्र भारती उर्फ सतीश शर्मा, हैदराबाद के नंद कुमार और तिरुपति के एक अन्य व्यक्ति ने कथित तौर पर टीआरएस के विधायकों को हैदराबाद में दलबदल के लिए सहमत होने पर नकद, ठेकेदारी और पद देने का ऑफर दिया था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp