बकरी चोरी के शक में दलित युवक और उसके दोस्त को उल्टा लटकाया, नीचे जला दी आग

Telangana Viral Video: दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में एक अमानवीय घटना सामने आई है. बकरी चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक दलित युवक को उल्टा लटका दिया और उसकी पिटाई की.

Crime News

Crime News

03 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 3 2023 3:00 PM)

follow google news

Telangana Viral Video: दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में एक अमानवीय घटना सामने आई है. बकरी चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक दलित युवक को उल्टा लटका दिया और उसकी पिटाई की.

घटना मंचिरियाल जिले के मंदामारी इलाके की है जहां बकरी चोरी के शक में शख्स और उसके दोस्त को शेड में उल्टा लटका दिया गया और उन पर हमला किया गया. घटना शनिवार की बताई जा रही है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मंदामारी के कोमुराजुला रामुलु, उनकी पत्नी स्वरूपा और बेटा श्रीनिवास अंगदी बाजार इलाके में रहते हैं। उसकी बकरी गायब हो गई जिसके बाद चरवाहे और उसके दलित दोस्त को बकरी चुराने के संदेह में शेड में बुलाया गया.

इसके बाद दोनों को उल्टा लटकाकर हमला किया गया. इतना ही नहीं, नीचे आग भी जलाई गई थी, जिसका धुआं उनके चेहरे पर दिख रहा था.

दोनों चिल्लाते रहे और नीचे उतारने की गुहार लगाते रहे लेकिन आरोपियों ने उन्हें नहीं छोड़ा. पत्नी किरण की शिकायत पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शनिवार को बेल्लमपल्ली एसीपी सदैया और एसएसआई चंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.

बेल्लमपल्ली एसीपी सदैया के मुताबिक, घटना शुक्रवार की है. शनिवार को शिकायत मिली जिसके बाद एससी/एसटी एक्ट और आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि तीन आरोपियों रामुलु, उसकी पत्नी स्वरूपा और बेटे श्रीनिवास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp