कैमरा चालू कर मारता रहा चाकू, फिर Instagram पर वीडियो किया शेयर…दिल दहला देने वाली खबर

Crime News: तेलंगाना के हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.

Crime Tak

Crime Tak

08 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 8 2024 8:35 PM)

follow google news

Crime News: तेलंगाना के हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां जेल से छूटे एक कैदी की कुछ लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने इस पूरी हत्या की घटना का वीडियो भी बनाया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है. टेक्निकल टीम की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि जिस इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है, उसकी लोकेशन क्या है. हालांकि यह बात भी सामने आ रही है कि पुरानी दुश्मनी के चलते एक गुट ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

उधर, इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस को घटनास्थल से खून से सने चाकू मिले हैं. जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. वहीं शव को भी कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर चाकू से वार के 12 निशान हैं.

मामला प्रगति नगर का है. जानकारी के मुताबिक, तेजस उर्फ ​​सिद्धू यहां बथुकम्माकुंटा इलाके में अपनी मां के साथ रहता था। दो माह पहले ही वह किसी मामले में जेल से छूटकर आया था. रविवार देर रात 12.30 बजे बाइक सवार कुछ बदमाश उनके घर आए. बात करने के बहाने उसे अपने साथ ले गया. लेकिन बाहर ले जाकर उसने तेजस को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. उन पर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी गई और इलाके में घंटों हंगामा भी किया गया.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो

बदमाशों ने हत्या का वीडियो भी बनाया था. जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सुबह जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो उन्होंने तेजस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए हत्या के वीडियो को भी जांच के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक तेजस की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. आरोपियों के इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, इलाके में हत्या की वारदात से दहशत का माहौल है. बेटे की मौत पर मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

    follow google newsfollow whatsapp