मां का एक्सीडेंट करवा दूंगा, ये बोल महीनों नाबालिग का रेप करता रहा टीचर

teacher was raping the minor for months

CrimeTak

24 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

वैसे तो क्राइम का कोई चेहरा नहीं होता लेकिन आजकल बच्चों के साथ होनेवाले अपराध काफी बढ़ गए हैं. जो काफी भयानक तरीके से सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक दिल झकझोरने वाला मामला सामने आया है मध्य प्रदेश से. यहां शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले 1 कोचिंग सेंटर में एक टीचर ने ही नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बना डाला.

आरोपी शिक्षक छात्रा को उसकी मां का एक्सीडेंट कराने की धमकी देकर महीनों तक उसकी इज्जत से खेलता रहा वारदात का खुलासा तब हुआ जब लड़की अपने सर के इस बर्ताव से तंग आ गई और उसने बुधवार यानी कि 22 सितंबर को इस पूरे वारदात का खुलासा अपने परिवार के सामने कर दिया.

जिसके बाद परिवार के लोगों ने आरोपी टीचर काशिव के खिलाफ केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस सीधा आईटीआई स्थित आरोपी शिक्षक के कोचिंग सेंटर पर पहुंची और वहां पूछताछ करने के बाद कोचिंग सेंटर को सील कर दिया और टीचर को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई. जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

जिसके बाद इस मामले पर जानकारी देते हुए होशंगाबाद की एडीओपी वंदना चौहान ने बताया कि होशंगाबाद के एक बड़े कोचिंग सेंटर काशिव सर एकेडमी है. जहां वहां का संचालक यू के काशिव ने अपनी एक नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार कर रहा था.

अपनी इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के लिए काशिव छात्रा की मां का एक्सीडेंट कराने की धमकी देता था. इन्हीं धमकियों के दम पर ये टीचर जनवरी महीने से ही उसके साथ रेप कर रहा था.

    follow google newsfollow whatsapp