होमवर्क नहीं किया तो गुरू ने कर दी छात्र की हत्या, आरोपी टीचर गिरफ्तार

Rajasthan के सालासर में एक शिक्षक ने 13 वर्षीय छात्र होमवर्क न करने पर इतना पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, परिजनों के द्वारा अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया, Get more on Crime Tak.

CrimeTak

21 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

CRIME NEWS RAJASTHAN

बच्चों के भविष्य निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक ही अगर बच्चों की जान ले ले तो क्या कहियेगा. एक ऐसा ही सनसनीख़ेज़ मामला राजस्थान के चुरू जिले से सामने आया है. वारदात ज़िले के सालासर में गांव कोलासर गाँव की है. दिल दहला देने वाला इस मामले में हैवान बना गुरू बच्चे को इतना पीटता है कि उसकी मौक़े पर ही मौत हो जाती है.

दरअसल गांव के एक निजी स्कूल में सातवी कक्षा के छात्र को टीचर ने बेरहमी से लात घूसों और डंडों से इतना पीटा की बच्चा दम तोड़ देता है. 13 वर्षीय बालक का कसूर केवल इतना था कि उसने होमवर्क नहीं किया था जिसकी सजा शिक्षक ने मासूम को मौत के रूप में दे डाली.

सालासर पुलिस के SHO संदीप विश्नोई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोलासर निवासी बच्चे के पिता ओमप्रकाश ने आरोपी शिक्षक के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पिता ने बताया कि 13 वर्षीय पुत्र गणेश कोलासर की निजी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. पुत्र गणेश पिछले 15 दिनों में लगातार उसके शिक्षक मनोज की बेवजह उसके साथ मारपीट की शिकायत करता था.

शिक्षक ने ही दी मौत की ख़बर

बुधवार 20 अक्टूबर को भी गणेश स्कूल जाता है और करीब सवा नौ बजे विद्यालय से आरोपी शिक्षक मनोज का फोन आया कि गणेश होमवर्क कर के नहीं लाया है. इसलिए उसकी पिटाई की गई है वह बेहोश हो गया है. खेत में काम कर रहा पिता ने आरोपी शिक्षक से पूछा कि वह बेहोश हुआ है या मर गया, तो आरोपी शिक्षक ने कहा कि वो मरने का नाटक कर रहा है.

कुछ समय बाद ओमप्रकाश स्कूल पहुंचा, जहां उसकी पत्नी पहले से ही मौजूद थी. स्कूल के दहशत का माहौल था और बाकी बच्चे घबराये हुए थे. बच्चों ने बताया कि आरोपी शिक्षक मनोज ने गणेश की बेरहमी से लात घूसों से मारपीट की और जमीन पर पटक पटक कर पीटाई भी की. इस बेरहमी से गणेश लहूलुहान हो गया था.

परिजनों के पहुंचने के बाद घायल गणेश को सालासर के निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने गणेश को मृत घोषित कर दिया. साथ ही एसएचओ संदीप विश्नोई ने बताया कि मृतक गणेश के पिता ओमप्रकाश ने शिक्षक मनोज कुमार के खिलाफ धारा 302 में मामला दर्ज करवाया है ओर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ़्तार कर लिया है. सालासर पुलिस ने बालक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड से मृतक छात्र का पोस्टमार्टम कराया गया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp