Rajasthan Crime News: राजस्थान के गंगानगर जिले में एक नाबालिग छात्रा के परिजनों ने सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया और कथित तौर पर पिटाई कर उसके सिर तथा चेहरे पर कालिख पोत दी। यह घटना सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई है।
नाबालिग से टीचर ने की गंदी हरकत, छेड़छाड़ के आरोपी अध्यापक के चेहरे पर कालिख पोती
Rajasthan Crime News: राजस्थान के गंगानगर जिले में एक नाबालिग छात्रा के परिजनों ने सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया और पिटाई कर उसके सिर तथा चेहरे पर कालिख पोत दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
18 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 18 2023 4:45 PM)
आरोपी शिक्षक राजेश के खिलाफ मामला दर्ज
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार छात्रा के परिजनों ने आरोपी शिक्षक राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और अध्यापक ने पीड़िता के परिवार के खिलाफ उसे पीटने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। जांच अधिकारी और करणपुर की वृत्ताधिकारी अधिकारी सुधा पालावत ने कहा कि 16 साल की लड़की के परिवार के सदस्य स्कूल पहुंचे और उन्होंने आरोपी अध्यापक की पिटाई की।
शिक्षक पर लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप
पालावत के अनुसार उन्होंने अध्यापक के सिर और चेहरे को भी किसी पदार्थ से काला कर दिया। जांच अधिकारी ने कहा कि सरकारी शिक्षक के खिलाफ मामला शनिवार को दर्ज किया गया था जबकि अध्यापक ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी। उन्होंने कहा,‘‘मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।’’
(PTI)
ADVERTISEMENT