Latest Crime News: नमक, वो ज़रूरी चीज़ जो किसी का भी ज़ायका बना भी देता है और बिगाड़ भी देता है। लेकिन इंसान के लिए खाने की सबसे ज़रूरी चीज़ों में से एक होता है। इसी ज़रूरी सामान की कालाबाज़ारी करने वाले एक ऐसे गैंग का पर्दाफ़ाश हुआ है जिसको सुनकर हो सकता है कि आपमें से बहुत से लोगों के मुंह का ज़ायक़ा ख़राब हो जाए।
टाटा का नकली नमक बेचने वाली कंपनी को क़ानून का चांटा, 600 क्विंटल का माल मिला
दादरी के पास मिली नकली नमक की फैक्टरी, टाटा कंपनी के रैपर में नकली नमक, कंपनी की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई, नमक चोर पकड़े गए, नकली नमक के असली चोर Tata salt Fake Company sealed in Dadari police
ADVERTISEMENT
26 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)
असल में दादरी की पुलिस ने एक ऐसी कंपनी का भांडा फोड़ा है जो असली और ब्रांडेड नमक की आड़ में फ़र्ज़ी नमक बेच रही थी। पुलिस ने मौके से 600 क्विंटल नकली नमक और 24 हज़ार से ज़्यादा टाटा नमक के रैपर्स बरामद किए हैं।
ADVERTISEMENT
दरअसल पुलिस को टाटा कंपनी की तरफ से ही शिकायत मिली थी कि उनके नमक की आड़ में नकली नमक का गोरखधंधा किया जा रहा है। पुलिस को कंपनी ने ही ये भी इत्तेला दी थी कि ये सारा गड़बड़झाला कहीं और नहीं दादरी में मौजूद एक कंपनी में ही किया जा रहा है और वहीं से दिल्ली और उसके आस पास के इलाक़ों में टाटा नमक की नकली सप्लाई की जा रही है।
Salt Forge Story: इस शिकायत के मिलते ही पुलिस फौरन हरक़त में आई और छानबीन में जुट गई। इसी बीच टाटा कंपनी का एक अधिकारी भी पुलिस के पास पहुँच गया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक लोडर गाड़ी को दबोचा। उस गाड़ी पर भारी संख्या में नकली नमक बरामद भी कर लिया।
पूछताछ में ड्राइवर ने उस कंपनी के बारे में बताया जहां से वो अक्सर गाड़ी लोड करवाकर सप्लाई करने के लिए निकलता था। बरामद किए गए नमक का वज़न 600 क्विंटल था जबकि बाज़ार में उसकी क़ीमत 15 लाख रुपये बताई गई। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर की निशानदेही पर ही उस कंपनी पर छापा मारा।
Fake Factory Seal: वहां पुलिस को मौके से 24 हज़ार से ज़्यादा टाटा नमक के रैपर्स बरामद हुए। पुलिस ने कंपनी को सील कर दिया और उन दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया जो ये कंपनी चला रहे थे। फिलहाल पुलिस अभी और छानबीन कर रही है। क्योंकि पुलिस को लगता है कि ये धंधा सिर्फ दादरी तक ही सीमित नहीं बल्कि इसका पूरा नेटवर्क एनसीआर में काफी दूर तक फैला हुआ है।
ADVERTISEMENT