कुलगाम के वनपोह इलाके में रविवार शाम अचानक सुरक्षाबल के जवानों की सरगर्मी तेज हो गई। आतंकियों ने एक बार फिर प्रवासी बिहारी मजदूरों को निशाना बनाया था। बताया जाता है कि मजदूरों के किराए के घर में घुसकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग कर आतंकी मौके से भागने में कामयाब हो गए। हमले में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक जख्मी है। मृतक की पहचान बिहार निवासी राजा ऋषिदेव और जोगिंदर ऋषिदेव के रूप में हुई है, जबकि जख्मी मजदूर का नाम चुनचुन ऋषिदेव है। तीनों बिहार के अररिया जिले के हैं। कश्मीर घाटी में आतंकी हमले में चौबीस घंटे के भीतर चार प्रवासी मजदूर मारे जा चुके हैँ। इस महीने अब तक 11 नागरिकों को आतंकी निशाना बना चुके हैँ।
जम्मू कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, एक और आतंकी हमला
Target killing again in Jammu and Kashmir another terrorist attack
ADVERTISEMENT
18 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
ADVERTISEMENT
इस साल अब तक 29 नागरिकों को बनाया निशाना
इस साल अब तक आतंकियों ने कश्मीर घाटी में 29 नागरिकों को निशाना बनाया है। सबसे ज्यादा घटनाएं श्रीनगर में हुईं हैं जहां 12 निर्दोष लोगों की जान आतंकियों ने ले ली। पुलवामा और अनंतनाग में 4-4, कुलगाम 3, बारामूला में 2, बड़गाम और बांदीपुरा में एक एक नागरिक की टारगेट किलिंग हुई। ये कश्मीर में आतंकियों का नया टेरर मॉड्यूल है। सुरक्षा बलों की सख्ती से बौखलाए आतंकी छोटे-छोटे हमलों में आम लोगों को निशाना बना रहे हैँ। इनके निशाने पर प्रवासी मजदूर हैं तो गैर मुस्लिम भी। मकसद खौफ पैदा करना और घाटी के सौहार्द को बिगाड़ना।
ADVERTISEMENT