Tarek Fatah: तारिक फतेह को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी

Tarek Fatah: तारिक फतेह को 'सर तन से जुदा' की धमकी मिली है। इस सिलसिले में उन्होंने ट्विटर से शिकायत की है।

Tarik Fatah

Tarik Fatah

22 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Tarek Fatah: तारिक फतेह को 'सर तन से जुदा' की धमकी मिली है। इस सिलसिले में उन्होंने ट्विटर से शिकायत की है।

क्या है पूरा मामला?

तारिक फतेह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक 'ट्विटर स्पेस' का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि एक सज्जन ने ग्रुप बनाया है जो मेरा सिर कलम (सर तन से जुदा) करने की योजना बना रहा है। तारिक फतेह ने ऐसा लिखते हुए ट्विटर सपोर्ट को भी टैग किया है।

अपने ट्वीट में ट्विटर सपोर्ट पर शिकायत दर्ज कराते हुए तारिक फतेह ने आगे लिखा है कि कृपया हत्या की योजना बनाने वाले लोगों के लिए ट्विटर को एक मंच बनने से रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।

 

पहले भी मिल चुकी है तारिक को धमकी

इस्लामी कट्टरवाद और पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी करने वाले तारिक फतेह को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp