पुलिसवालों को भी लगता है भूतों से डर! डर की वजह से खुद का ही कर दिया 'क़त्ल'

तमिलनाडु(Tamil Nadu) के कुड्डालोर में एक पुलिस कर्मी ने भूत की बातों से डर कर, अपने सरकारी फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी, उस दौरान परिवार वाले किसी शादी समारोह में गए हुए थे, Read more on Crime Tak

CrimeTak

17 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुड्डालोर के रहने वाले 33 साल के पुलिसकर्मी प्रभाकरण एक अनदेखे भूत की बातों से इस कदर डर गए कि उन्होंने अपने सरकारी फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी। उसके परिवार का कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्‍योंकि उसे हमेशा भूतों का डर सताता था, उसके दिलो दिमाग पर ये भूतों का डर काफी हावी हो गया था। ये डर इतना ज़्यादा हावी हो गया कि इसकी वजह से प्रभाकरण पिछले काफी वक्त से बीमार था, इतना ही नहीं इस वहम के लिए उसका इलाज भी किया जा रहा था।

परिवार का कहना है कि प्रभाकरण के दिमाग में दिन रात भूत ही घूमा करते थे, उसे रातों में बुरे सपने भी आते थे, जिनसे वह डर जाता था। उसे कुछ वक्त से एक सपना बार बार परेशान कर रहा था, इसमें उसे दिखाई देता था कि वो जली हुई महिला का गला घोंट रहा है। इससे परेशान प्रभाकरण ने ज्‍योतिषियों की मदद भी ली, लेकिन उसका ये खौफ नहीं निकला। उसने ठीक होने के लिए 15 दिन की छुट्टी भी ली थी, साथ ही उसने खुद को पूजा वाले कमरे में बंद कर लिया था।

जब प्रभाकरण ने घर में फांसी लगाई तो परिवार वाले किसी शादी समारोह में गए हुए थे, जब परिवार फंक्शन से लौटा तो उसने प्रभाकरण की लाश को लटकता हुआ देखा। बदहवासी पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच प्रभाकरण की मौत के बाद उसकी पत्‍नी और छोटे बेटा-बेटी का रो रोकर बुरा हाल है।

    follow google newsfollow whatsapp