पिता का फोन ढूंढने के लिए बन गया 'James Bond', गूगल मैप के सहारे से ऐसे पकड़ा चोर

Tamil Nadu James Bond: किस्सा तमिलनाडु के उस जेम्स बॉन्ड का है जो अपने पिता का खोया हुआ मोबाइल तलाश करने निकला और सीधा चोर को ही गिरेबां से पकड़कर ले आया।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

07 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 7 2024 9:35 AM)

follow google news

Tamil Nadu Crime: लोग अपनी खोई हुई चीज को पाने के लिए कभी कभी हद से गुज़र जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है तमिलनाडु से। यहां एक शख्स अपने खोए हुए फोन को हासिल करने के लिए जेम्स बॉन्ड बन गया और फिर उसने जब फोन ढूंढ़ना शुरू किया तो उसके हाथ सीधे चोर के गिरेबां तक जा पहुँचे। 

पिता का मोबाइल और बैग चोरी

असल में तमिलनाडु में एक शख्स अपने पिता के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था। तभी रास्ते में ही उसके पिता का बैग और मोबाइल फोन किसी ने चोरी कर लिया। ये बात जब उस शख्स को पता चली तो उसने न सिर्फ अपने पिता के चोरी हो गए बैग और फोन का पता लगाने का इरादा किया। 

इंटरनेट का लिया सहारा

इसके बाद उसने इंटरनेट और टेक्नॉलॉजी के सहारे चोर की तलाश शुरू की। दरअसल उस शख्स का नाम राज भगत बताया जा रहा है। राज भगत के पिता नागरकोईल काचीगुड़ा एक्सप्रेस से नागरकोइल से त्रिची तक ट्रेन से जा रहे थे। ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी लिहाजा उसी भीड़ में किसी ने उनका बैग चुरा लिया जिसमें मोबाइल भी रखा हुआथा। चोरी करने वाला शख्स तिरुनेलवेली जंक्शन में ही उतर गया। लेकिन जब राज भगत के पिता घर लौट कर आए तो उन्होंने अपने सामान के चोरी होने की बात घर में बताई। तब राज भगत ने इंटरनेट की मदद से पिता के मोबाइल का पता लगाना शुरू किया। 

गूगल मैप्स का लोकेशन शेयरिंग फीचर

राज भगत ने बताया कि उसने गूगल मैप्स का सहारा लिया और लोकेशन शेयरिंग फीचर के जरिए अपने पिता के फोन को ट्रैक कर लिया। जिस वक्त वो फोन उसने लोकेट किया वो मेलापलायम के पास कहीं था। उसने अंदाजा लगाया कि चोर ट्रेन के जरिये वापस नागरकोइल लौट रहा होगा। लिहाजा बिना देरी किए राज भगत अपने दोस्त के साथ पुलिस से मदद मांगने पहुँचा। पुलिस को उसने पूरी कहानी बताई और ये भी बताया कि वो चोर की पहचान तक कर सकता है। इसके अलावा उसने पुलिस को उस चोर तक पहुँचने का अपना तरीका भी साझा कर लिया। लिहाजा पुलिस ने राज भगत की मदद करने का इरादा किया। तब पुलिस के साथ वो लोग रेलवे स्टेशन जा पहुँचे। वहां अपने मोबाइल पर लगे ट्रैकर के जरिए राज भगत ने पता लगाया तो उसे कुछ कदमों की दूरी पर ही चोर के होने का अंदाजा दिया। तब पुलिस ने घेरा लगाया और जल्दी ही उस शख्स की पहचान कर ली जिसके पास चोरी का मोबाइल था। पूरा यकीन होने के बाद ही उस शख्स ने चोर को पकड़ा और उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया। 

ट्रेन से मोबाइल और बैग चुराने वाला चोर जिसे लोकेशन शेयरिंग फीचर के जरिए पकड़ा गया

राज भगत बना James Bond 

राज भगत के तौर तरीके को जानकर लोगों ने उसे James Bond कहना शुरू कर दिया। और पुलिस ने भी राज भगत के तरीके की तारीफ की। 

    follow google newsfollow whatsapp