Tamil Nadu Fridge blast : तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के उरापक्कम में 4 नवंबर को रेफ्रिजरेटर में विस्फोट होने के बाद उसमें से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये परिवार दुबई में रहता था. एक साल बाद तमिलनाडु आया था. उस समय से घर बंद था. एक साल बाद फ्रिज चालू किया गया था. जिस वजह से उसमें जोर से धमाका हुआ और जहरीली गैस निकलने से वहां सो रहे तीन भाई बहन की मौत हो गई. मरने वालों में 48 साल से 63 साल के तीन लोग हैं. जिलाधिकारी राहुल नाध ने यह जानकारी दी। यह परिवार जिस घर में रहता है, वहां रखे हुए रेफ्रिजरेटर में विस्फोट हुआ।
Tamil Nadu: 1 साल से बंद घर में दुबई से आकर रात में चलाया फ्रिज, धमाके से निकली गैस में 3 की मौत
Tamil Nadu Fridge blast 3 dead : तमिलनाडु में रेफ्रिजरेटर फटने के बाद जहरीले धुएं में सांस लेने से तीन लोगों की मौत. मरने वाले तीनों भाई बहन.
ADVERTISEMENT
04 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
जिलाधिकारी ने उरापक्कम रेलवे स्टेशन के पास मकान की पहली मंजिल पर घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि इस हादसे में एक महिला और उसकी छह साल की बेटी घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे, वहां रेफ्रिजरेटर में विस्फोट होने के बाद जहरीली गैस फैल गयी और उसमें सांस लेने से तीन लोगों की मौत हो गयी।
ADVERTISEMENT
जिलाधिकारी राहुल नाध ने कहा, ‘‘घर को करीब एक साल तक बंद रखा गया था और लंबे समय से फ्रिज का इस्तेमाल नहीं हो रहा था। इस बात की जांच चल रही है कि यह विस्फोट शॉर्ट सर्किट के कारण तो नहीं हुआ।’’ उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि यदि लंबे समय से रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर जैसे बिजली के उपकरण उपयोग में नहीं आ रहे हैं तो उनकी जांच करवाएं। मरने वालों में तीनों भाई बहन हैं.
उनकी पहचान 63 साल की वी. गिरिजा, इनकी बहन एस. राधा (55) और इनके भाई 48 साल के राजकुमार के रूप में हुई. जबकि राजकुमार की पत्नी भार्गवी (41) और बेटी आराधना (7) अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि ये घर एक साल से बंद था. परिवार दुबई में रहता था. परिवार में गिरिजा के पति की पहली पुण्यतिथि पर 2 नवंबर को ही दुबई से तमिलनाडु आया था. इसके बाद ये हादसा हुआ.
ADVERTISEMENT