घर में सांप रेस्क्यू करने गए फॉरेस्ट अफसर को जहरीले सांप ने डसा, सांप के काटने से वन अधिकारी की मौत

Tamil Nadu: तमिलनाडु के इरोड जिले में सांप के काटने से एक वन अधिकारी की मौत हो गई, घर में घुसे सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।

जांच जारी

जांच जारी

27 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 27 2023 6:00 PM)

follow google news

Tamil Nadu Forest: तमिलनाडु के इरोड जिले में सांप के काटने से एक वन अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब वन अधिकारी एक घर में सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।

सांप के काटने से एक वन अधिकारी की मौत

पुलिस अफसरों के अनुसार, वन विभाग के शिकारी विरोधी दस्ते में कार्यरत प्रशांत (22) दस्ते के दो अन्य लोगों के साथ मिलकर मंगलवार शाम को भवानी तालुक के शनिचंदई इलाके में पोन्नुसामी के घर में घुसे सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।

घर में सांप पकड़ने की कोशिश में डसा

पुलिस ने बताया कि सांप को पकड़ने की कोशिश के दौरान प्रशांत को सांप ने डस लिया और वह गिर गये। पुलिस अफसरों ने बताया कि प्रशांत को तुरंत भवानी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये माना जा रहा है कि सांप बेहद जहरीला था। 

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp