MP Crime News : मामूली विवाद में एक शख्स को तालिबानी सजा दी गई. इस शख्स की पहले जमकर पिटाई की गई. उसके कपड़े फाड़े गए. दबंग लोग यहीं नहीं रुके और उस व्यक्ति को पैर को रस्सी से बांधकर ट्रक से घसीटने लगे.
MP में तालिबानी सज़ा : आदिवासी को बेरहमी से पीटा, पैर में रस्सी बांध ट्रक से 100 मीटर घसीटा, मौत
Madhya Pradesh में 35 वर्षीय आदिवासी को मामूली कहासुनी पर जमकर पिटा और रस्सी बांध ट्रक से 100 मीटर घसीटा, जिसके कारण हुई मौत, And read more crime news updates and crime stories in Hindi on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
30 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
वो शख्स हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा. हैवान बने दबंगों ने उसकी बात नहीं सुनी और ट्रक से बांधकर काफी दूर तक घसीटते रहे. इस हादसे में घायल उस व्यक्ति को अस्पताल मेँ भर्ती कराय गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
भारत में तालिबानी सज़ा
भारत में तालिबानी सजा वाली ये घटना मध्य प्रदेश के नीमच की है. नीमच जिले के सिंगोली जिले के थाना क्षेत्र एरिया में 26 अगस्त गुरुवार को हुई थी. घटना वाली सुबह एक आदिवासी व्यक्ति 35 वर्षीय कान्हा उर्फ कन्हैया लाल भील अपने एक साथी के साथ पैदल ही सड़क किनारे से गुजर रहे थे.
उसी दौरान वहां से बाइक सवार एक शख्स छीतरमल गुजर रहा था. उसने बाइक पर दूध से भरे बर्तन लटकाए हुए थे. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक छीतरमल गुर्जर समुदाय से है. सड़क पर बाइक सवार और कान्हा की टक्कर हो गई. जिससे दूध का बर्तन गिर गया.
इसी बात को लेकर छीतरमल ने धमकाया और गाली-गलौज की तो कान्हा ने अपने बचाव के लिए हाथ में पत्थर उठा लिया. इसी से नाराज होकर गुर्जर समुदाय के उस व्यक्ति ने अपने जान-पहचान के लोगों को मौके पर बुला लिया और कान्हा की जमकर पिटाई कराई.
कान्हा बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा लेकिन उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. कुछ देर बाद वहां से एक ट्रक आया तो कान्हा के पैर को रस्सी से बांधकर ट्रक के पीछे लटका दिया गया. इससे काफी दूर तक कान्हा घसीटता गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
100 मीटर तक घसीटा गया
प्रत्यक्षदर्शियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया था. बताया जा रहा है कि पीड़ित को करीब 100 मीटर तक घसीटा गया. पीड़ित इस दौरान रोता रहा. माफी मांगता रहा लेकिन किसी ने भी उस गाड़ी को रोकने का प्रयास नहीं किया और उसे घसीटता चला गया. जिस वजह से उसकी मौत हुई.
पुलिस ने घटना के पीछे ये बताई वजह
इस घटना को लेकर नीमच एरिया के एसपी सूरज कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया कि 27 अगस्त को गोविंद ने रतनगढ़ थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
गोविंद ने पुलिस को बताया था कि 25 अगस्त की रात 9 बजे उसके गांव में रहने वाले कान्हा उर्फ कन्हैयालाल ने फोन कर मिलने के बुलाया था. जब वह उसके घर पहुंचा तो कान्हा की पत्नी कहीं चली गई थी.
इसीलिए 26 अगस्त की सुबह होते ही कान्हा और गोविंद दोनों उसे तलाशने निकल गए. उसी दौरान रास्ते में कान्हा की बाइक वाले से टक्कर हुई थी. वो पत्नी के नहीं मिलने से परेशान था इसलिए उसने गुस्से में पत्थर में उठा लिया और फिर उसी के बाद दबंगों ने उसकी पिटाई की थी.
पुलिस ने कई आरोपियों को दबोचा
इस केस की जांच कर रही पुलिस ने दावा किया है कि मुख्य आरोपी छीतरमल गुर्जर को दबोच लिया गया है. उसके बयान और सुबूतों के आधार पर उसके खिलाफ हत्या व एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने आरोपी छीतरमल की बाइक भी जब्त कर ली है. इसके अलावा आरोपी के साथियों की भी पहचान कर ली गई है. उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर महेंद्र, गोपाल, लोकेश और लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूर्व सीएम ने कहा, ये अमानवीय घटना है
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने इस घटना को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में लिखा है कि सतना, इंदौर, देवास और अब नीमच में अमानवीयता की घटनाएँ…? पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल, लोग बेख़ौफ़ होकर क़ानून हाथ में ले रहे है, कानून का कोई डर नही, सरकार नाम की चीज़ कही भी नजर नही आ रही है? मध्य प्रदेश में यह क्या हो रहा है।
ADVERTISEMENT