तो क्या तालिबान महिलाओं को अफगानिस्तान में बनने वाली नई सरकार में शामिल करेगा ? इस तरह के संकेत मिल रहे है। दरअसल, अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने अब अपनी सरकार की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दी है। तालिबान के एक अधिकारी ने ऐलान किया है कि उन्होंने सभी नागरिकों के लिए एक साझा माफी देने का फैसला लिया गया है, साथ ही महिलाओं से भी सरकार में जुड़ने की अपील की है।
तालिबानी सरकार में महिलाएं भी होंगी शामिल ! तालिबान ने महिलाओं से सरकार में जुड़ने की अपील की
Taliban announces 'amnesty', urges women to join government
ADVERTISEMENT
17 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
तालिबान का ऐलान
ADVERTISEMENT
समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, इस्लामिक एमिराट के कल्चरल कमिशन के एनामुल्लाह ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान ये ऐलान किया है। तालिबान की ओर से कहा गया है कि वो अपनी सरकार में महिलाओं को भी शामिल करेगा, साथ ही वह नहीं चाहता कि महिलाओं को किसी तरह की हिंसा का शिकार बनें। अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार का गठन कैसे होगा और किस फॉर्मूले के तहत होगा, इस पर अभी तालिबान ने पत्ते नहीं खोले हैं। तालिबान का कहना है कि हमारी लीडरशिप पूरी तरह से इस्लामिक होगी और सभी तबकों को जगह मिलेगी, जिनमें महिलाएं भी शामिल होंगी।
तो क्या नई सरकार बनने पर महिलाओं की अहम पदों पर नियुक्ति होगी ?
तालिबान राज आते ही दिखे कई तरह के बदलाव
एक तरफ तस्वीरों पर रंग लगाया तो दूसरी तरफ सरकार में शामिल करने पर विचार
ये बयान तब सामने आया है, जब अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों के भविष्य को लेकर कई तरह की चिंताएं जताई जा रही हैं। अफगानिस्तान में तालबानी राज आते ही देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक तरह महिलाओँ की तस्वीरों पर रंगा लगाया जा रहा है, दूसरी तरफ महिलाओं की भागदारी की बात हो रही है। दीवारों पर या होर्डिंग बोर्ड पर जहां महिलाओं की तस्वीर लगी है, लोग उनपर खुद ही रंग लगा रहे हैं, क्योंकि तालिबान के नियमों के अनुसार, महिलाओं का हिजाब पहनना जरूरी है।
क्या शरिया कानून लागू होगा ?
कुछ दिन पहले तालिबान ने संकेत दिए थे कि अफगानिस्तान में शरिया कानून लागू होगा। इससे पहले तालिबान की ओर से अफगानिस्तान के सभी कर्मचारियों से भी काम पर लौटने की अपील की गई है। तालिबान का कहना है कि सभी लोग अपनी रूटीन लाइफ जारी रखें, किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। ऐसे में आने वाले समय में ही साफ होगा कि तालिबान राज में महिलाओं के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है।
ADVERTISEMENT