सीरिया के अलेप्पो के पास तुर्की का हवाई हमला, कुर्दिश लड़ाकों के चक्कर में मारे गए तीन सैनिक

Turkey Air Attack: तुर्की और सीरिया (Syria) के बीच कारकिली पहाड़ी पर बसे देहाती इलाके में तुर्की के जंगी जहाज़ों (Fighter Jet) ने हवाई हमला (Air Attack) किया जिसमें 17 लोगों के मारे जाने की खबर है।

CrimeTak

17 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

Turkey Air Attack: सीरिया (Syria) में एक बार फिर आसमान से मौत बरसी है। मंगलवार को तुर्की (turkey) की सीमा से लगे सीरिया के बॉर्डर (Border) पर टर्की एयरफोर्स (Airforce) के जंगी जहाजों (Fighter Jet) ने ताबड़तोड़ बमबारी (Bombing) की जिसमें 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। ये हमला 16 अगस्त की सुबह सवेरे किया गया। ऑब्जर्वेटरी ऑफ ह्यूमन राइट्स की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ये हमला तुर्की के लड़ाकू विमानों ने सीरिया के अलेप्पो के पास अयन अल अरब शहर के कई हिस्सों पर एक साथ किया।

सीरिया के सेना के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि मारे गए लोगों का ताल्लुक सरकार से है या फिर कुर्दिश सेना से। लेकिन ये जरूर पता चला है कि इस हमले में सीरिया की सेना के तीन सैनिक जरूर मारे गए।

जबकि इस छापामार कार्रवाई में छह लोगों के जख्मी होने की खबर मिली है। सेना के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सेना के आउटपोस्ट पर किसी भी तरह का कोई हमला होता है तो उसके लिए सीरिया की सेना जवाब देह है और वही उसका पलटवार करती है।

Turkey Air Attack: मिली रिपोर्ट के मुताबिक दरअसल तुर्की की सेना के लड़ाकू विमानों ने कुर्दिश के कब्जे वाले शहर कोबेन में बमबारी की। ये वो इलाका है जहां तुर्की की सेना और कुर्दिश लड़ाकों की फौज एक लंबे अरसे से आमने सामने है और अक्सर यहां दोनों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि कुर्दिश लड़ाकों ने भी गुरिल्ला वॉर के तहत आधी रात के बाद तुर्की की सीमा में घुसकर एक तुर्की सैनिक को मार दिया।

तुर्की के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इस इलाक़े में तुर्की का ऑपरेशन जारी है। जबकि सीरिया में मौजूद कुर्दिश सेना के हवाले से कहा गया है कि जुलाई के महीने में ही तुर्की की तफ से किए गए एक हमले में 13 लड़ाके मारे गए थे।

Turkey Air Attack: गौरतलब है कि बीते आठ सालों से यानी 2016 से तुर्की की सेना कुर्दिश लड़ाकों को निशाना बनाने के लिए लगातार हमले करती रहती है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि तुर्की के हमले में आमतौर पर सीरिया के सैनिक नहीं मारे जाते। हालांकि तुर्की सीरिया की बसल अल असद सरकार का विरोध करती है क्योंकि असद सरकार कुर्दिश सैनिकों का समर्थन करती है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp