Swati Maliwal : स्वाति मालिवाल के घर पर हमला ! आरोपी पकड़े गए

Swati Maliwal : दिल्ली महिला आयोग के घर पर हमला हुआ। स्वामी मालिवाल ने कहा, 'अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया।'

CrimeTak

17 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Swati Maliwal : दिल्ली महिला आयोग के घर पर हमला हुआ। स्वामी मालिवाल ने कहा, 'अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी माँ की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी माँ दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी कर लो, मैं डरूँगी नहीं।'

डीसीपी सागर सिंह कलसी का कहना है कि इस संबंध में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस संबंध में स्वाति ने पुलिस में शिकायत की थी। इससे पहले उन्होंने इस बाबत Tweet किया।

इससे पहले स्वाति को रेप की भी धमकी मिली थी। उनके मुताबिक "फिल्म प्रोड्यूसर साजिद खान के बिग बॉस में बुलाए जाने पर सवाल उठाने को लेकर उन्हें धमकी मिली थी।'' स्वाति मालीवाल ने पुलिस को शिकायत दी थी। अब उनके घर पर हमला हो गया। पुलिस दोनों मामलों को जोड़ कर देख रही है।

क्या जिन्होंने रेप की धमकी दी थी, उन लोगों ने ही स्वाति के घर पर अटैक किया। ये तहकीकात की जा रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp