Odisha Crime: संदिग्ध जासूस कबूतर पकड़ा गया, पैर में लगा था कैमरा व माइक्रोचिप!

Odisha News: पुलिस को संदेह है कि पक्षी का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा था।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

• 09:30 PM • 09 Mar 2023

follow google news

Odisha Pigeon Spy: ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के पारादीप तट के पास मछली पकड़ने वाली एक नौका से कैमरा और माइक्रोचिप से लैस एक कबूतर पकड़ा गया है और पुलिस को संदेह है कि पक्षी का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा था। पुलिस अफसरों के मुताबिक कुछ दिन पहले कुछ मछुआरों ने समुद्र में मछली पकड़ते हुए कबूतर को अपने नाव (ट्रॉलर) पर बैठे हुए पाया। 

पक्षी को पकड़ लिया गया और बुधवार को यहां मरीन पुलिस को सौंप दिया गया। जगतसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल पीआर ने बताया, “हमारे पशु चिकित्सक पक्षी की जांच करेंगे। हम इसके पैरों से जुड़े उपकरणों की जांच के लिए राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की मदद लेंगे। 

ऐसा प्रतीत होता है कि ये उपकरण एक कैमरा और एक माइक्रोचिप हैं।” उन्होंने बताया कि ऐसा भी प्रतीत होता है कि पक्षी के पंखों पर स्थानीय पुलिस के लिए अज्ञात भाषा में कुछ लिखा गया है। एसपी ने कहा, यह पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की मदद भी ली जाएगी कि क्या लिखा गया है।

    follow google newsfollow whatsapp