संजय सिंह राठौर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Surat Solanki Family Mass Suicide : सूरत में हुई 7 मौतों का राज क्या है?
Surat Solanki Family Mass Suicide: गुजरात के सूरत की श्री सिद्धेश्वर कॉम्प्लेक्स में शनिवार को एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत पहेली बनी हुई है।
ADVERTISEMENT
Surat Solanki Family Mass Suicide
30 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 30 2023 3:14 PM)
Gujarat News : गुजरात के सूरत की श्री सिद्धेश्वर कॉम्प्लेक्स में शनिवार को एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत पहेली बनी हुई है। किसने किसको मारा और कितने लोगों ने सुसाइड किया, अभी पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता ? इस बीच ये खुलासा हुआ कि जिस दूध को परिवार जनों ने पिया, उसमें जहर मिला हुआ था।
ADVERTISEMENT
क्या मनीष सोलंकी ने परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर फांसी लगा ली ? ऐसा शुरुआती तौर पर माना जा रहा है, लेकिन जांच जारी है। मनीष की मां और बेटी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दोनों की मौत गला घोंटने से हुई है। तो किसने उनका गला घोंटा और क्यों? क्या मनीष ने ऐसा किया, जांच जारी है।
सूरत शहर के पालनपुर पाटिया इलाके में आने वाले श्री सिद्धेश्वर कॉम्प्लेक्स के सी-2 टावर के फ्लैट नंबर G-1 से शनिवार की सुबह इंटीरियर डिजाइन के कारोबारी मनीष सोलंकी (37) समेत पत्नी रीटा बेन सोलंकी, पिता कनु सोलंकी, मां शोभना सोलंकी, बेटी दिशा सोलंकी, बेटी काव्या सोलंकी और बेटा कुशल सोलंकी के शव बरामद हुए थे।
Surat Solanki Family Mass Suicide : पीएम रिपोर्ट से साफ है कि मनीष सोलंकी के अलावा उनकी पत्नी, दो बेटियां, एक दुधमुंहा बेटा और उनके बूढ़े माता के शरीर से जहर मिला है।
मृतक मनीष सोलंकी की बड़ी बेटी और उनकी माता के गले पर निशान मिले हैं।
ये वजह थी इस घटना की
पुलिस ने हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया है। पता चला है कि उधारी वापस न मिलने से ये परिवार त्रस्त था। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। 'मेरे जाने के बाद मम्मी-पापा कैसे जिएंगे...' इस तरह की बात नोट में लिखी गई है। मनीष ने किसको उधार दिया था? उधार लेने वाला क्यों उधार चुकता नहीं कर रहा था? ऐसे तमाम सवाल अभी भी कायम है।
ADVERTISEMENT