सिमर चावला के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
सुल्तानपुर डकैती में 'यादव' के बाद 'ठाकुर' का एनकाउंटर, अनुज के एनकाउंटर की सच्चाई आई सामने
Sultanpur Dacoity Case Anuj Encounter FIR Details: सुल्तान पुर केस में अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर हो गया है। इसको लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। एनकाउंटर करने वाली टीम ने बताया कि अनुज को जब पुलिस पकड़ने गई तो वह अपने साथियों से पुलिस टीम को लेकर कह रहा था कि गोली मारो ...इनको, पुलिस टीम है पकड़ लेगी तो जिंदा नहीं छोड़ेगी।
ADVERTISEMENT
23 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 23 2024 3:35 PM)
न्यूज़ हाइलाइट्स
सुल्तानपुर एनकाउंटर का सच सामने आया
अनुज प्रताप सिंह ने साथी से चलवाई थी गोली!
9 आरोपी गिरफ्तार और 2 एनकाउंटर में ढेर
Sultanpur Case: सुल्तान पुर केस में अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर हो गया है। इसको लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। एनकाउंटर करने वाली टीम ने बताया कि अनुज को जब पुलिस पकड़ने गई तो वह अपने साथियों से पुलिस टीम को लेकर कह रहा था कि गोली मारो ...इनको, पुलिस टीम है पकड़ लेगी तो जिंदा नहीं छोड़ेगी।
ADVERTISEMENT
ये बोलकर आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते रहे। बदमाशों की फायरिंग में एक गोली एसटीएफ के रवि वर्मा को लगी, जिसके बाद एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई की। अनुज को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। उधर, इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
9 आरोपी गिरफ्तार और 2 एनकाउंटर में ढेर
इस मामले में यूपी पुलिस अभी तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार या एनकाउंटर कर चुकी है। इस घटना को 14 बदमाशों ने अंजाम दिया था। इस बीच उन्नाव के अचलगंज में उसकी लोकेशन ट्रैक हो गई, जहां आज तड़के एनकाउंटर में वो मारा गया। हालांकि, इस बीच अनुज का साथी बच निकला। अनुज प्रताप सिंह अमेठी के मोहनगंज थाने के जनापुर का रहने वाला था। अनुज सुल्तानपुर डकैती गैंग का सरगना बताए जा रहे विपिन सिंह का सबसे करीबी गुर्गा था। विपिन भी अमेठी का ही रहने वाला है। डकैती कांड के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
सफेद शर्ट पहने अनुज ने ही शोरूम के अंदर बैठे दुकानदार भरत सोनी और उनके बेटे को पिस्तौल तानकर धमकाया था। लूट के बाद माल ले जाने के लिए सबसे बड़ा बैग अनुज ने ही अपनी बाइक पर रखा था। इससे पहले 5 सिंतबर को आरोपी मंगेश यादव का भी पुलिस ने एनकाउंटर कर ढेर कर दिया था। एक और आरोपी अजय यादव उर्फ डीएम का यूपी पुलिस ने 20 सिंतबर को एनकाउंटर किया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था।
ऐसे हुई थी वारदात
28 अगस्त को सुलतानपुर के नगर कोतवाली के चौक इलाके में भरत जी सोनी नाम के सर्राफा व्यवसाय के यहां दिनदहाड़े दो बाइक पर पहुंचे पांच बदमाशों ने करोड़ों के जेवरात और नगदी लूट ली थी। इस घटना के बाद पुलिस ने इस सिलसिले में मुख्य आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया था, जब कि तीन आरोपी एनकाउंटर के बाद पकड़े गए थे। एक अन्य आरोपी विपिन ने सरेंडर कर दिया था।
मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद 11 सितंबर को सुल्तानपुर पुलिस ने विवेक सिंह, विनय शुक्ला, अरविंद यादव और दुर्गेश सिंह को गिरफ्तार किया था। इस तरह इस मामले में 11 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं।
ADVERTISEMENT