ताबूत में आखें मूंदे सुखदेव सिंह और बाहर उनको एकटक निहारती पत्नी, इंटरव्यू में कहा था- चिंता तो है लेकिन…

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Update: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Crime Tak

Crime Tak

06 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 6 2023 3:10 PM)

follow google news

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Update: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में गोगामेड़ी का शव कांच के ताबूत में कैद है और उनकी पत्नी उन्हें घूरकर आंसू बहाती नजर आ रही हैं. गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूरे राजस्थान में बंद का असर साफ दिख रहा है. 

पत्नी ने इंटरव्यू में कहा था- चिंता तो है लेकिन…

इस बीच सुखदेव की पत्नी का एक बयान वायरल हो रहा है. उनकी पत्नी शीला शेखावत ने कुछ साल पहले एक स्थानीय टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के 'जोखिम भरे' सार्वजनिक जीवन से चिंतित हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ''मैं चिंतित हूं लेकिन मुझे राजपूत भाइयों पर भरोसा है कि वे उनका समर्थन करेंगे और खड़े होंगे. कठिन समय में आपका साथ देंगे”

पत्नी शीला शेखावत

सबसे बड़ी बात यह है कि परिवार और समाज ने अभी तक शव नहीं लिया है. शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. समाज ने सरकार से कुछ मांगें की हैं. उन्होंने पूरा होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया है. गोगामेड़ी और नवीन शेखावत की हत्या के अलावा तीन लोग फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.

सुखदेव सिंह और नवीन शेखावत के अलावा तीन लोगों को भी गोली लगी. तीनों को पहले मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब देर रात उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. इनमें गोगामेड़ी के स्कूटर चालक अजीत और गनर नरेंद्र की हालत गंभीर है. एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है, उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

डीजीपी ने शांति बनाए रखने की अपील की, कमिश्नर ने लिखा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. इस पूरी घटना को लेकर डीजीपी उमेश मिश्रा ने शांति की अपील की है. जयपुर पुलिस कमिश्नर ने लिखा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस अपना काम कर रही है. इस बीच इस हत्याकांड के शूटरों को काबू करने के लिए एडीजी दिनेश एमएन को बुलाया गया है. वे छुट्टियों पर जा रहे थे.

    follow google newsfollow whatsapp