Sukesh Chandrashekhar Crime: जेल में बैठे बैठे करोड़ों रुपये की ठगी करने के इल्जाम में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के फिल्मी हीरोइनों के साथ किस्से बेहद सनसनीखेज हैं। आलम ये है कि सुकेश चंद्रशेखर के चंगुल से बचने की खातिर बॉलीवुड की हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस को बाकायदा कोर्ट से शिकायत तक करनी पड़ी।
महाठग सुकेश चंद्रशेखर और ब्यूटी क्वीन जैकलीन के रिश्ते में ऐसे पड़ी दरार
Sukesh Chandrashekhar VS Jacqueline Fernandez: सुकेश चंद्रशेखर की हरकतों को वजह से ही फिल्मी हीरोइन जैकलीन फर्नाडिंस ने उसके साथ अपने रास्ते ही बदल लिए।
ADVERTISEMENT
जैकलीन और सुकेश के बीच रिश्तों में अब पड़ गई दरार
27 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 27 2023 4:30 PM)
ADVERTISEMENT
सुकेश ने जेल से ही किया गर्लफ्रेंड को परेशान
पिछले सात सालों से देश की हाई सिक्योरिटी वाली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से ही अपनी गर्लफ्रेंड को इस कदर परेशान कर दिया कि उसने अपने रास्ते ही बदलने का इरादा कर लिया। कम से कम जाहिर तौर पर तो ऐसा ही महसूस हो रहा है। तभी तो जैकलीन ने अदालत के साथ साथ जेल प्रशासन से खासतौर पर सुकेश पर नज़र रखने की गुहार लगाई।
जेल में ऐशो आराम की जिंदगी
वैसे सुकेश चंद्रशेखर जेल में हो या जेल से बाहर उसकी ऐशो आराम की जिंदगी में शायद बहुत ज़्यादा फर्क नहीं है। उसकी अय्याशी का इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है कि वो अपने मेहमानों को जेल में मिलने के लिए मर्सिडीज जैसी कार से जेल के भीतर तक बुलवा लेता था। इसके अलावा जेल में रहने के बावजूद मोबाइल का बेधड़क इस्तेमाल करता रहता था। इसके अलावा जेल के भीतर ही मनचाहे तरीके से पार्टी करने में भी उसे कोई रोकटोक नहीं होती थी। साथ ही साथ जेल में उसे मनमाने तरीके से जेल के स्टाफ को करोड़ों रुपये के नजराने देने का भी आरोप सुकेश चंद्रशेखर पर लगा है। हालांकि सुकेश की शिकायतों के मिलने के बाद जेल अधिकारियों ने कई दफा औचक निरीक्षण करके उसके सेल की तलाशी भी ली। जेल की तरफ से की जा रही तफ्तीश में उस बात को भी शामिल किया गया है जिसके तहत सुकेश पर जेल कर्मचारियों को करोड़ों की रिश्वत बांटने का इल्जाम लगाया गया। आलम ये है कि इसी सुकेश के चक्कर में आकर जेल के डीजी रैंक के अफसर अपनी कुर्सी गंवा चुके हैं।
पूरे सिस्टम की खोली पोल
बावजूद इसके सुकेश चंद्रशेखर ने जेल की सलाखों के पीछे से ही जो गुल खिलाए, उसने जेल के भीतर के पूरे सिस्टम की ही पोल खोलकर रखदी। सुकेश को रोकने के लिए जेल प्रशासन ने कई तरह के उपाय किए, बावजूद इसके लाख उपाय के बावजूद सुकेश को उसकी हरकत से रोक पाना जेल प्रशासन के बस की बात नहीं है।
वॉट्सऐप चैट उजागर
इसी बीच सुकेश की कुछ वॉट्सऐप चैट उजागर हुईं जो उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ की थी। उन चैट में अगर प्यार का इजहार है तो साथ ही साथ बात न मानने की सूरत में धमकी भरी बातें भी दिखाई दे रही हैं। अपने एक लव लेटर में सुकेश ने जैकलीन को लिखा था कि 'बेबी, मुझे पता चला कि तुम नए घर में शिफ्ट कर रही हो. बहुत बधाई. कल कोर्ट में तारीख़ है और मैं तुम्हें देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं. प्लीज़ कल काली ड्रेस पहन कर आना और अपना वीडियो कैमरा भी ऑन रखना, ताकि मैं तुम्हें देख सकूं. मैं भी अपना कैमरा ऑन रखूंगा. मैं कल तुम्हें वेबएक्स पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं. लव यू माई बेबी.'
ये तो बस एक छोटी सी झलक है सुकेश की करतूत की। इसी बीच जैकलीन ने सुकेश की शिकायत कोर्ट से की है। ताकि उसे वो परेशान न कर सके। जैकलीन का दावा है कि सुकेश ने कई मैसेज उसके पास भेजे थे और मैसेज भेज भेजकर वो लगातार परेशान भी कर रहा था। दावा ये भी है कि सुकेश के लगातार मैसेज आने के बावजूद जैकलीन ने उसे जवाब देना गवारा नहीं किया। तब सुकेश ने जैकलीन को ऑडियो मैसेज भेजने शुरू किए।
'18 को कोर्ट में पेशी के दिन प्लीज तुम कोई मल्टी कलर का कुर्ता पहन कर आना या फिर तुम सिर्फ बगैर डिजाइन वाले एक सफेद रंग के कुर्ते में आना, जिससे मुझे पता चला कि तुमने मेरा मैसेज देखा. आई लव यू सो मच.'
जैकलीन तय वक़्त पर अदालत में पेशी के लिए तो पहुँची मगर उसने सुकेश की बात नहीं मानीं और सुकेश की बताई ड्रेस नहीं पहनी। ये बात सुकेश को बहुत अखर गई तो वो धमकी देने पर उतारू हो गया।
'बेबी, तुमने मेरे कहने के बावजूद कोर्ट की तारीख के दिन उस रोज़ ब्लैक ड्रेस नहीं पहनी. मुझे समझ में नहीं आता कि आखिर तुम मुझसे भागने और मेरी अनदेखी करने की कोशिश क्यों कर रही हो? इससे तुम्हें कोई फायदा नहीं होगा. मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि मैं तुम्हारे लिए कुछ भी करने को तैयार हूं, जिससे तुम्हें कोई परेशानी ना हो.'
धमकी में लिपटे मैसेज
इन सारे मैसेज के बाद सुकेश ने अब अपना पैंतरा बदला और वेबएक्स चैट बॉक्स पर ताबड़तोड़ जैकलीन को मैसेज भेजने शुरू कर दिए। इन मैसेज में तारीफ तो होती थी लेकिन धमकी में लिपटी हुई।
जैकलीन बन गई सरकारी गवाह
सुकेश की हरकतों से तंग आकर जैकलीन ने तब उसकी शिकायत दिल्ली पुलिस की इकॉनोमिक्स ऑफेंस विंग यानी EOW में की। इतना ही नहीं जैकलीन ने इस मामले में सुकेश के खिलाफ सरकारी गवाह बनना भी कबूल कर लिया। मतलब साफ है कि जैकलीन ने सुकेश से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। इतना ही नहीं जैकलीन ने स्पेशल सेल में दर्ज एक मामले में सुकेश के खिलाफ सीआरपीसी की 164 धारा के तहत बयान भी दर्ज करवाया है यानी उसने गवाही दे दी।
होली पर लिखी बड़ी ही रंगीन चिट्ठी
जैकलीन की गवाही के मुताबिक इसी साल होली के मौके पर सुकेश ने जेल से जैकलीन को लेटर लिख कर अजीबोगरीब बातें दोहराई थीं। उसने लिखा था कि उसकी जिंदगी में जो रंग उड़ गए हैं, वो उन रंगों को वापस करेगा और उसे सौ गुना ज्यादा खुशी देगा। ये बात गौरतलब है कि मनी लॉड्रिंग के केस में जैकलीन सुकेश के खिलाफ गवाह है।
सुकेश के खिलाफ मकोका
दिल्ली पुलिस ने सुकेश के खिलाफ मकोका यानी महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट 1999 के तहत केस दायर किया था। दिल्ली पुलिस की इस चार्जशीट में सुकेश और लीना के अलावा अरुण मुत्थू, बी मोहनराज समेत और भी कई लोगों के नाम हैं। सुकेश और उसकी इस चौकड़ी ने 2020 और 2021 के दौरान करीब 20 करोड़ रुपये लीना के पांच बैंक खातों में जमा करवाए थे।
ADVERTISEMENT