सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ एक और चिट्टी लिखी, कॉल रिकॉर्डिंग जारी करने की धमकी दी

Sukesh Chandrashekar: सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ एक और चिट्टी लिखी है।

जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस

22 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 22 2023 2:45 PM)

follow google news

Sukesh Chandrashekar : सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ एक और चिट्टी लिखी है। उधर, जैकलीन ने ये मांग की है कि सुकेश को इसी तरह की चिट्ठियां लिखने से रोकना चाहिए। इस बार सुकेश ने जैकलीन से बातचीत, कॉल रिकॉर्डिंग, फ़ाइनेंशियल डिटेल और स्क्रीन शॉट जारी करने की धमकी दी है।

उधर, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की थी। इस दौरान उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर को उनसे संबंधित कोई भी बयान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मीडिया में जारी करने से तत्काल रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।

याचिका में चंद्रशेखर के 15 अक्टूबर के पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि यह ‘‘अवांछित और परेशान करने वाली सामग्री से भरा हुआ था' और इसे मीडिया द्वारा व्यापक रूप से रिपोर्ट किया गया था।

अभिनेत्री जैकलीन की याचिका में कहा गया है, ‘‘चंद्रशेखर द्वारा याचिकाकर्ता (जैकलीन) के साथ संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य वाले इस निरंतर प्रयास का स्पष्ट इरादा मानसिक रूप से इस हद तक डराना है कि वह आपराधिक मुकदमे में सच्चाई को छिपाने के लिए मजबूर हो जाए।’’

याचिका में कहा गया, ‘‘जानबूझकर प्रिंट मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित और प्रकाशित किए गए इन पत्रों से याचिकाकर्ता को काफी वित्तीय नुकसान हुआ है। यह अभियान न केवल उत्पीड़न और धमकी है, बल्कि उसके अधिकारों का सीधा उल्लंघन भी है।’’

कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 17 जनवरी मुकर्रर की है। 

    follow google newsfollow whatsapp