Suchana Seth Case: सूचना सेठ से अब मनोवैज्ञानिकों करेंगे पूछताछ, पांच दिनों के लिए कस्टडी बढ़ी

Suchana Seth Case: गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने वाली महिला आरोपी सूचना सेठ की कस्टडी बढ़ा दी है।

Suchana Seth Case

Suchana Seth Case

15 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 15 2024 5:35 PM)

follow google news

दिव्येश सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Suchana Seth Case: गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने वाली महिला आरोपी सूचना सेठ से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। वो पुलिस को सहयोग नहीं कर रही है। यही वजह है कि अब पुलिस उससे पूछताछ के लिए मनोवैज्ञानिकों की मदद ले रही है। दरअसल, पुलिस उसने भावनात्मक रूप से कमजोर कर देना चाहती है ताकि वो सच बोल सके। अभी तक उसने ये कुबूल नहीं किया है कि उसी ने 4 साल के बेटे की हत्या की। 

पुलिस ने वो चाकू बरामद कर लिया है, जिससे सूचना ने खुद की कलाई काटने की कोशिश की। इसके अलावा पुलिस को उस कमरे में काफी सुबूत मिले हैं, जहां बच्चे का मर्डर किया गया। पुलिस को वहां से तोलिया मिल गया, जो खून से सना हुआ था। 

इसके अलावा पुलिस को तकिया भी मिल गया है, जिससे उसने बच्चे का मुंह दबाया था। पता चला है कि बच्चा 7 जनवरी को अपने पिता को याद कर रहा था। बस यही वो ट्रिगर प्वाइंट था,  जिसकी वजह से उसकी हत्या की गई, ऐसे पुलिस का मानना है।

अब वो गोवा पुलिस की पांच दिनों तक और कस्टडी में रहेगी। इससे पहले कोर्ट ने 6 दिनों की कस्टडी दी थी। लगातार इस मामले की जांच जारी है। इससे पहले सूचना सेठ के पति वेंकट ने पूछा कि उसने बेटे को क्यों मारा? इस पर सूचना ने कहा कि ये सब तुम्हारी वजह से हुआ, लेकिन उसने कभी भी ये नहीं किया कि मैंने ही बच्चे को मारा है।  

दरअसल, पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की। वेंकट रमन का कैलंगुट पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज हुआ। इससे पहले पुलिस ने आरोपी सूचना के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट किया। उसने अपने हाथ की नस काटने के बारे में भी बताया है कि वो सुसाइड करना चाहती थी, लेकिन उसकी हिम्मत जवाब दे गई। सूचना सेठ ने ये भी कहा था कि उसके पति से रिश्ते अच्छे नहीं थे। उसने पुलिस को ये भी बताया है वो अक्सर गोवा आती-जाती रहती है।

उधर, अदालत के दस्तावेजों से पता चलता है कि सूचना सेठ ने अगस्त 2022 में अपने पति वेंकटरमन के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दायर किया था। अपनी याचिका में सूचना सेठ ने कहा था कि उनके पति वेंकटरमन हर महीने 9 लाख रुपये कमाते हैं। पति की आय का हवाला देते हुए सूचना ने प्रति माह 2.5 लाख रुपये के भरण-पोषण की मांग की थी।

इतना ही नहीं, सूचना ने आरोप लगाया था कि उसका पति उसके साथ और बच्चे के साथ मारपीट करता था। इस संबंध में सूचना ने पिटाई के निशान के फोटो, मेडिकल रिकॉर्ड और WhatsAPP मैसेज को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने आदेश दिया था कि हर रविवार को वेंकटरमन अपने बेटे से मिल सकेंगे।

    follow google newsfollow whatsapp