'पति 9 लाख कमाता है, मुझे हर महीने ढाई लाख मिले ', सूचना सेठ ने कोर्ट में दी थी अर्जी

Suchana Seth Case: सूचना सेठ को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। अदालत के दस्तावेजों से पता चलता है कि सूचना सेठ ने अगस्त 2022 में अपने पति वेंकटरमन के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दायर किया था।

Suchana Seth

Suchana Seth

11 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 11 2024 9:15 AM)

follow google news

Suchana Seth Case: गोवा में 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ (Suchana Seth) ने अगस्त 2022 ने अपने पति वेंकटरमन के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस अदालत में दाखिल किया था। अपनी याचिका में सूचना सेठ ने कहा था कि उनके पति वेंकटरमन हर महीने 9 लाख रुपये कमाते हैं। सूचना ने अदालत से गुजारिश की थी कि उसे हर महीने ढाई लाख रुपए मिलने चाहिए। इतना ही नहीं, सूचना ने आरोप लगाया था कि उसका पति उसके साथ और बच्चे के साथ मारपीट करता था। इस संबंध में सूचना ने पिटाई के निशान के फोटो, मेडिकल रिकॉर्ड और WhatsAPP मैसेज को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने आदेश दिया था कि हर रविवार को वेंकटरमन अपने बेटे से मिल सकेंगे।

मार्च 2021 में सूचना पति से अलग होकर रहने लगी थी। इसके बाद उसने तलाक का और घरेलू हिंसा का केस कोर्ट में दायर किया था। वेंकटरमन ने 6 जनवरी को सूचना को वीडियो कॉल भी किया था। तब सूचना ने कहा था कि वो बेटे से मिल सकते हैं, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका, क्योंकि किसी काम से वेंकटरमन इंडोनेशिया चले गए। यानी साफ है दोनों के बीच रिश्ते बेहद खराब थे। अदालत में तलाक से लेकर घरेलू हिंसा तक का केस सूचना ने दाखिल कर रखा था। अब ऐसे में गलती किसकी थी? इसके बारे में पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता, क्योंकि सूचना का कहना था कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था, लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों?

क्यों सूचना उससे अलग रहने लगी?

क्यों ये नौबत आई कि उसने अदालत में केस दाखिल कर दिए?

क्यों इस मामले में सिर्फ गलती सूचना की थी?

ये बात सही है कि उसे बच्चे की हत्या नहीं करनी चाहिए थी। अगर उससे आरोपों में दम है तो गलती उसके पति की भी कम नहीं है।

    follow google newsfollow whatsapp