नॉर्थ कोरिया में 'तालिबानी हुकूमत'! फिल्म देखने पर मासूम को भेजा जेल

student sentenced 14 year prison for watching scene of south korea movie just for 5 minute

CrimeTak

30 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

उत्तर कोरिया (North Korea) में एक 14 साल के स्कूली बच्चे को सिर्फ इसलिए जेल भेज दिया गया क्योंकि उसने सिर्फ 5 मिनट के लिए एक फिल्म देख ली थी। सिर्फ जेल ही नहीं अदालत ने उसे फिल्म देखने के इल्ज़ाम में 14 साल की जेल की सजा भी सुना दी है।

क्या है पूरा मामला?

एक रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ कोरिया में एक 14 साल के बच्चे को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उसने साउथ कोरिया की फिल्म द अंकल का सिर्फ 5 मिनट का एक सीन देख लिया था। आपको बता दें कि ये एक ‘मिस्ट्री ड्रामा’ फिल्म है जिसे किम योउंग जिन (Kim Hyoung-jin) ने डायरेक्ट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा हाइसेन सिटी के एलिमेंट्री और मिडिल स्कूल का छात्र था, बच्चे ने सिर्फ 5 मिनट के लिए मूवी देखी थी जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और 14 साल की कड़ी मेहनत की सजा सुनाई गई है।

पैरेंट्स को भी मिल सकती है सज़ा

माना जा रहा है कि बच्चे के माता-पिता को देश के एसोसिएशन सिस्टम के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है, इस सिस्टम के तहत अगर कल्चर से जुड़ा कोई जुर्म देश में होता है जिसका कारण गैरजिम्मेदार शिक्षा है तो जो लोग इस तरह की शिक्षा के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें 16 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है, जो वहां के लोगों के हिसाब से बड़ी रकम है क्योंकि जनता की आमदनी और सैलेरी काफी कम होती है। यही नहीं, ये भी माना जा रहा है कि माता-पिता को एक राजीनिक कैंप में भेज दिया जाए क्योंकि पहले भी अश्लील वीडियो देखने वाले एक बच्चे के माता-पिता के साथ ऐसा ही किया गया था।

नॉर्थ कोरिया के मार्शल किम जोंग उन और वहां की सरकार अपने अजीबोगरीब रवैये के लिए हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। उत्तर कोरिया के लोग कई तरह के प्रतिबंध में जीते हैं जिससे बाहर निकल पाने का कोई रास्ता नहीं है, वहां की हुकूमत और उनके बनाए गए नियम तालिबन से कम नहीं हैं। 14 साल के स्कूल बच्चे को 14 साल की जेल सुनाने का ये फैसला उसी की एक मिसाल है।

    follow google newsfollow whatsapp