Turkey Earthquake: सोमवार की सुबह जिस वक़्त समूचा तुर्की (Turkey) गहरी नींद के आगोश में था ऐन उसी वक़्त यानी सुबह के क़रीब 4.17 मिनट पर एक भयानक भूकंप (Tremors) ने तुर्की समेत समूची दुनिया को झकझोर कर रख दिया। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्विस के मुताबिक दक्षिण पूर्वी तुर्की के गाज़ियानटेप इलाके में जोर का ज़लज़ला आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 आंकी गई।
Turkey Earthquake: 7.8 की तीव्रता के भूकंप से तुर्की में भारी तबाही का अंदेशा, कई बिल्डिंग धराशायी
Earthquake In Turkey: यूरोप के प्रवेश द्वार कहलाने वाले तुर्की की आंख सुबह सवेरे एक जबरदस्त भूकंप से खुली। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 नापी गई।
ADVERTISEMENT
06 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक ये भूकंप ज़मीन की सतह से क़रीब 17.9 किलोमीटर नीचे था। इस खतरनाक भूकंप से सिर्फ तुर्की ही नहीं आसपास के तमाम देशों की धरती कांप उठी।
ADVERTISEMENT
एएफएडी के मुताबिक इस ज़लज़ले से तुर्की में भयानक तबाही की खबरें आ रही हैं। जैसे जैसे दिन निकलता जा रहा है, तबाही का मंजर और उसकी तस्वीर साफ होती जा रही है।
Turkey Earthquake: तुर्की के जिस इलाक़े में ये जबरदस्त भूकंप आया यानी गाज़ियानटेप को तुर्की का औद्योगिक केंद्र माना जाता है, जहां मैन्यूफैकचरिंग यूनिटों का जाला बिझा हुआ है। और उसी इलाक़े से लगा हुआ सीरिया लेबनॉन और साइप्रस में भी भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए।
हालांकि अभी तक इस भूकंप से कितना नुकसान हुआ है उसकी आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है मगर इस खबर यही है कि अब तक आधा दर्जन से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और करीब एक दर्जन के आसपास बड़ी इमारतों के धराशायी होने की बात सामने आ रही है।
7.8 magnitude tremor : तुर्की में हमेशा से ही भूकंप से जबरदस्त तबाही हुई है। साल 1999 ने तुर्की में आए 7.4 की क्षमता के भूकंप ने इस्तांबुल समेत कई इलाक़ों में 17000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे।
जबकि जनवरी 2020 में इलाज़िग इलाक़े में भूकंप से भारी तबाही हुई थी। जिसमें 40 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसी साल अक्टूबर में 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप ने 114 लोगों की जान ले ली थी जबकि एक हज़ार से ज़्यादा लोग बिल्डिंग के मलबे में दबकर बुरी तरह ज़ख्मी हो गए थे।
ADVERTISEMENT