गोवा के मुख्यमंत्री ने सदन में कहा 'महिला से छेड़छाड़ के आरोपी आईपीएस अफसर के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई'

Goa Crime News: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को गोवा विधानसभा में कहा कि राज्य के एक नाइट क्लब में एक महिला से छेड़छाड़ करने वाले आईपीएस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

09 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 9 2023 6:00 PM)

follow google news

Goa Crime News: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को गोवा विधानसभा में कहा कि राज्य के एक नाइट क्लब में एक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वाले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नाइट क्लब में एक महिला से छेड़छाड़ 

सदन में मामला उठाते हुए गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि राज्य में तैनात एक आईपीएस अधिकारी ने नाइट क्लब में एक महिला से छेड़छाड़ की और आरोपी अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की।

विधायक विजय सरदेसाई ने उठाया मामला

जवाब में सावंत ने कहा, ‘‘ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ गोवा विधानसभा का चल रहा मानसून सत्र बृहस्पतिवार को समाप्त होगा।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp