स्ट्रेस और फिटनेस बनी Sidharth Shukla के हार्ट अटैक की वजह? क्या कहा जिम ट्रेनर ने सिद्धार्थ का जिम ट्रेनर उसका करीबी दोस्त था

Sidharth Shukla को आये हार्ट-अटैक के पीछे क्या stress और fitness थी वजह, उनके Gym trainer और क़रीबी दोस्त से हुई बात, Read the latest crime news, crime stories in Hindi and much more on CrimeTak.

CrimeTak

03 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

स्ट्रेस और फिटनेस बनी Sidharth Shukla के हार्ट अटैक की वजह?

सिद्धार्थ के सबसे करीब शहनाज का बुरा हाल, मौत की खबर सुनकर लगा सदमा

सिद्धार्थ शुक्ला के ट्रेनर ने आज तक डॉट इन से बातचीत में एक्टर की मां और उनकी दोस्त शहनाज गिल का हाल बताया है। शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर उनकी मां के साथ हैं। दोनों की हालत बेहद खराब है। ट्रेनर ने कहा- मैं सिद्धार्थ की मां के पास बैठा रहा। उन्होंने कहा कि वह विश्वास ही नहीं कर पा रही हैं। उनको लग रहा है कि पीछे से वह आएगा और कहेगा कि मां यह दो मुझे, मां वह करो मुझे।

सिद्धार्थ की मां मुझसे कहने लगी, मेरा बेटा तुझसे बहुत अटैच था न। दिन में कितनी बार बातें करते थे तुम लोग। यह बात सच है कि सिद्धार्थ सोने से पहले मुझे कॉल करता था और सुबह उठते ही मुझसे ही बात होती थी। भई मैं सोने जा रहा हूं कि सुबह उठा लेना मेरा कॉल। मां को लेकर मैं बहुत कन्सर्न था, क्योंकि सिद्धार्थ मम्मी के सबसे ज्यादा करीब थे। शहनाज भी वहीं बैठी हैं।

शहनाज सिद्धार्थ के घर पर ही हैं। वह भी बेसुध थीं। वह ज्यादा बात नहीं कर रही थीं। बस एकटक बैठी थीं। शहनाज के अलावा इंडस्ट्री के भी कई लोग थे।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp