SpiceJet : एक दिन में स्पाइसजेट की 2 इमरजेंसी लैंडिंग पर DGCA ने कारण बताओ नोटिस जारी किया

SpiceJet Show cause Notice : स्पाइसजेट की दो फ्लाइट की 5 जुलाई को इमरजेंसी लैंडिंग (Spicejet Emergency Landing) कराई गई. इसे गंभीरता से लेते हुए DGCA ने कारण बताओ नोटिस दिया है.

CrimeTak

06 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

Notice to SpiceJet By DGCA : स्पाइसजेट की दो अलग-अलग फ्लाइट में आई तकनीकी खामी की वजह से कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर अब भारत सरकार के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने कड़ा रुख अपनाया है. DGCA (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने स्पाइसजेट (SpiceJet) कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है. डीजीसीए का कहना है कि एयरलाइंस में इंटरनल सेफ्टी में खामी है. स्पाइसजेट को 3 हफ्ते में इस कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा.

SpiceJet Latest News : बता दें कि इससे पहले भारत से दुबई जा रही फ्लाइट में तकनीकी खामी के चलते इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. ये लैंडिंग पाकिस्तान के कराची में हुई थी. इसके कुछ घंटे बाद ही दूसरी खबर आई कि स्पाइसजेट के एक अन्य विमान की कांडला से मुंबई जाते हुए इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस विमान की विंडशील्ड का बाहरी हिस्सा टूट गया था.

बताया जा रहा है कि पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट विमान से जुड़े ऐसी 7वीं घटना है. सभी मामलों की डीजीसीए जांच कर रहा है. स्पाइसजेट प्रवक्ता ने इन लैंडिंग के बारे में कहा था कि '5 जुलाई 2022 को स्पाइसजेट Q400 विमान SG 3324 (कांडला-मुंबई) का संचालन कर रही थी, इस दौरान FL230 पर P2 साइड विंडशील्ड आउटर पेन में दरार आ गई। विमान को मुंबई में सुरक्षित उतारा गया है।' उसी तरह इंडिया से दुबई जा रहे प्लेन को लेकर स्पाइसजेट ने बयान दिया था कि इसकी इमरजेंसी नहीं बल्कि नॉर्मल लैंडिंग कराई गई थी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp