Crime News: संसद में सुरक्षा चूक के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. स्पेशल सेल इन पांचों से पूछताछ कर रही है. अब स्पेशल सेल इसी मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा से भी पूछताछ करेगी. जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल अगले हफ्ते सांसद के घर जाकर उनका बयान दर्ज कर सकती है. प्रताप फिलहाल दिल्ली से बाहर हैं. आपको बता दें कि कर्नाटक के मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा के हवाले से आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन लोकसभा पहुंचे थे और दर्शक दीर्घा से नीचे सांसदों के बैठने की जगह पर कूद गए थे.
बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा से पूछताछ करेगी स्पेशल सेल, इन्हीं के पास पर आया था लोकसभा में कूदने वाला शख्स
Crime News: संसद में सुरक्षा चूक के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
16 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 16 2023 1:40 PM)
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने घटना को बड़ा बनाने के लिए स्मोक कैन का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अपने साथ एक-दो नहीं बल्कि सात स्मोक कैन लेकर संसद में दाखिल हुए थे. इन स्मोक कैन से संसद के अंदर पीला धुआं फैल गया. पुलिस अब इस पूरी घटना का रीक्रिएशन करेगी.
ADVERTISEMENT
पूरे मामले का मास्टरमाइंड ललित झा है
अब तक की जांच में ललित झा खुद को इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड बता रहा है. उनका सबसे बड़ा उद्देश्य मीडिया में अपना प्रभाव साबित करना था, इसलिए उन्होंने संसद सत्र के दौरान संसद में प्रवेश करने की योजना बनाई। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने एक स्थानीय अदालत को बताया कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में गिरफ्तार ललित झा ही पूरी साजिश का मास्टरमाइंड है और वह और अन्य आरोपी देश में अराजकता फैलाना चाहते थे ताकि सरकार पर दबाव बना सकें. उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए. जबरदस्ती कर सकते हैं.
आरोपी एक दूसरे से मिले हुए थे
पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में दावा किया कि झा ने स्वीकार किया है कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश रचने के लिए आरोपी कई बार एक-दूसरे से मिले थे. पुलिस ने कहा कि इसके अलावा आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की भी जरूरत है कि उसका किसी दुश्मन देश या आतंकी संगठन से कोई संबंध तो नहीं है. जांच की दिशा के बारे में बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे झा को उस जगह का पता लगाने के लिए राजस्थान ले जाएंगे जहां उसने अपना फोन फेंका था और दूसरों के फोन जलाए थे.
ADVERTISEMENT