यूपी में निकला सिंघम! पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

यूपी के औरेया जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक बर्मा इलाके की चेकिंग पर खुद रात में गाड़ी लेके निकले, दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ आदेश दिया गए, Read the latest up crime news in hindi today on Crime Tak.

CrimeTak

25 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

चिराग गोठी के साथ फर्रुख माब हैदर

रात के अंधेरे में सड़क पर निकले एसपी

जिले में पुलिस की व्यवस्था व कार्यशैली कैसी है, ये देखने के लिए यूपी के औरेया जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक बर्मा खुद ही गाड़ी ड्राइव कर इलाके में घूमने लगे। पुलिस की लाइट भी उन्होंने बंद कर रखी थी ताकि पुलिस चेकिंग की हकीकत को वह खुद देख सकें। उन्होंने देखा कि मेन सुभाष चौक पर पुलिस चेकिंग न करते हुए साइड में खड़ी थी। इस दौरान उन्होंने पुलिस के ड्यूटी प्वाइंट को चेक किया, जिसमें 5 ड्यूटी प्वाइंट पर चेकिंग के दौरान मेन औरैया सदर के सुभाष चौक पर पुलिस ड्यूटी के दौरान अलग खड़ी पाई गई जिसको लेकर विभाग को जानकारी दी गई।

डिपार्टमेंट को पुलिस अधीक्षक ने ये क्या कह दिया

पुलिस अभिषेक बर्मा ने बताया ड्यूटी प्वाइंट को चेक किया गया। अभिषेक बर्मा ने कहा, ''कई बार चेकिंग के आदेश दिए जाते हैं। जनपद में प्रभावी चेकिंग हो रही है, यह देखने के लिए मैं स्वयं गाड़ी से निकला और देखा कि कई लोग सड़क के किनारे खड़े होकर आदेशों की अवहेलना करते हैं। जो भी ऐसे दोषी पुलिसकर्मी पाए गए हैं, उनके खिलाफ आदेश दिया गया। चेकिंग के द्वारा शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है या खानापूर्ति की जा रही है, ये जाना। अभी तक मेरे द्वारा तीन-चार प्वाइंट के ऊपर चेकिंग की गई जिसमें मुख्य प्वाइंट सुभाष चौराहे पर पुलिस किनारे खड़ी हुई थी। जब मैं वहां गया और अचानक चेक किया। उनको बताया कि चेकिंग के दौरान किनारे खड़ा नहीं होना है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन और संदिग्ध मोटर साइकिल चालकों को चेक करें ताकि पता चले एक्टिव पुलिस है।''

    follow google newsfollow whatsapp