अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
दिल्ली में हुई धायं, धायं, धायं... गुरुग्राम के एक क्लब के मालिक पर साउथ दिल्ली में चली गोलियां चली, बाल-बाल बचा मालिक!
Gurugram Club Owner Firing Case : गुरुग्राम के एक क्लब के मालिक पर दिल्ली में ताबड़तोड गोलियां बरसा दी गई।
ADVERTISEMENT
Gurugram Club Owner Firing Case
21 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 21 2023 1:40 PM)
Delhi Gurugram Club Owner Firing Case : गुरुग्राम के एक क्लब के मालिक पर दिल्ली में ताबड़तोड गोलियां बरसा दी गई। इस घटना में क्लब मालिक बाल-बाल बच गए। दिल्ली पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है।
ADVERTISEMENT
ये घटना 21 दिसंबर को सुबह 8.53 बजे हुई। थाना फतेहपुर बेरी पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली। इसमें कॉलर ने कहा, 'यहां पर मेरे बड़े भाई पर फायरिंग हुई है, गाड़ी में गोलियां लगी है, मेरे भाई को गोली नहीं लगी है, उसके सिर में चोट है, मुझे और कुछ नहीं पता है। मुझे कॉल करने के लिए कहा गया था।'
डेरा मंडी इलाके के फार्म नंबर 21 के सामने ये वारदात हुई। पीड़ित के भाई राहुल ने बताया कि उसका भाई सुंदर गुरुग्राम में एक क्लब KING CLUB चलाता है और आज सुबह जब वह घर आ रहा था, उस वक्त कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। इसके अलावा एक दूसरा शख्स हरकेश भी मौके पर मौजूद था, जो हरियाणा का रहने वाला है, वो घायल सुंदर के साथ था। सुंदर और हरकेश दोनों दोस्त है।
पुलिस के मुताबिक, सुंदर का पैसों को लेकर फरीदाबाद के कुछ लोगों से विवाद था। ऐसा माना जा रहा है कि इन लोगों ने सुंदर पर फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक, करीब 8 बजे जब सुंदर अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार में गुरुग्राम क्लब से अपने घर डेरा गांव आ रहा था, उस वक्त दो HR-51 नंबर की कारें उसका पीछा कर रही हैं। इस दौरान कार सवार लोगों ने ग्वाल पहाड़ी चौकी, गुरुग्राम, हरियाणा के पास उस पर गोलियां चलाईं और वे उसका पीछा करते रहे। जब सुंदर फार्म फतेहपुर बेरी के सामने पहुंचा, तो उन्होंने उसे रोका और उसकी सफेद रंग की क्रेटा कार पर फायरिंग की और लोहे की रॉड से उस पर हमला किया और मौके से भाग गए। इस हमले में सुंदर को गोली नहीं लगी। सवाल ये भी है कि हमलावरों का इरादा क्या उसको जान से मारने का नहीं था?
पुलिस को सड़क पर तीन खाली कारतूस मिले हैं और सड़क किनारे क्षतिग्रस्त क्रेटा कार भी मिली है। घायल को उसके परिजनों ने एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
ADVERTISEMENT