सूचना सेठ ने अभी तक नहीं कुबूला अपना जुर्म, दो बार रिमांड पर लेने के बावजूद पुलिस परेशान

Soochna Seth Case : गोवा में कातिल मां सूचना से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पहले 6 दिनों तक वो रिमांड पर थी। इसके बाद 5 दिनों के लिए और रिमांड मिला था। करीब 11 दिनों के रिमांड के बाद भी पुलिस उससे ज्यादा कुछ उगलवा नहीं पाई है।

Soochna Seth Case

Soochna Seth Case

18 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 18 2024 3:35 PM)

follow google news

दिव्येश सिंह/रीतेश देसाई के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Soochna Seth: गोवा में कातिल मां सूचना से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पहले 6 दिनों तक वो रिमांड पर थी। इसके बाद 5 दिनों के लिए और रिमांड मिला था। करीब 11 दिनों के रिमांड के बाद भी पुलिस उससे ज्यादा कुछ उगलवा नहीं पाई है। 

यही वजह है कि अब पुलिस उससे मनोवैज्ञानिक की मौजूदगी में पूछताछ कर रही है। आरोपी सूचना हत्या से जुड़ी बातों को लेकर कुछ भी बोलने को राज़ी नहीं है। हालांकि कुछ जानकारियां तो पुलिस निकाल पाई है, लेकिन अभी भी उसने अपना गुनाह कुबूल नहीं किया है।

गोवा पुलिस ने बीते मंगलवार यानी 16 जनवरी को एक साइकोलॉजिस्ट यानी मनोवैज्ञानिक की मदद से सूचना सेठ से नए सिरे से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। 

Goa Murder Case: गोवा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सूचना सेठ 6 जनवरी के पहले भी गोवा आई थी। सूचना 31 जनवरी को गोवा अपने बेटे के साथ आई थी। सूचना ने साउथ गोवा के एक पांच सितारा होटल में कमरा बुक किया था। सूचना ने गोवा में ही बेटे के साथ नए साल का जश्न मनाया और 4 जनवरी को बेटे के साथ गोवा से वापस चली गई। सूचना दुबारा 6 जनवरी को बेटे के साथ गोवा पहुंचती है और इस बार एक छोटा होटल बुक करती है और 7 जनवरी को बेटे की हत्या कर देती है। गोवा पुलिस जांच कर रही है की 10 दिन में दो बार गोवा आने के पीछे सूचना का मकसद क्या था?

Goa News: आखिर लाश लेकर अपने घर क्यों जा रही थी सूचना सेठ? ये सवाल अभी तक बरकरार है। कई घंटों तक बच्चे का कत्ल करने के बाद सूचना बेड पर लेटी रही। इसके बाद उसने बच्चे को सूटकेस में डाला और उसके ऊपर कपड़े और खिलौने रख दिए। इन सबके बीच गोवा पुलिस परेशान है, क्योंकि सूचना पुलिस को पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रही है। वो कत्ल के बारे में ज्यादा जानकारियां नहीं दे रही हैं। इस सवाल का जवाब ही नहीं मिल रहा है कि सूचना अपने बेटे की लाश के साथ क्या करने वाली थी? जांच में पता चला है कि बेंगलुरु पहुंचने के बाद भी वो अपने बेटे की लाश को अपने घर में ही रखना चाहती थी, लेकिन सवाल है क्यों? वो अपने बेटे को अपने साथ रखना चाहती थी।

पुलिस उसने भावनात्मक रूप से कमजोर कर देना चाहती है ताकि वो सच बोल सके। अभी तक उसने ये कुबूल नहीं किया है कि उसी ने 4 साल के बेटे की हत्या की। पुलिस ने वो चाकू बरामद कर लिया है, जिससे सूचना ने खुद की कलाई काटने की कोशिश की। इसके अलावा पुलिस को उस कमरे में काफी सुबूत मिले हैं, जहां बच्चे का मर्डर किया गया। पुलिस को वहां से तोलिया मिल गया, जो खून से सना हुआ था। इसके अलावा पुलिस को तकिया भी मिल गया है, जिससे उसने बच्चे का मुंह दबाया था। पता चला है कि बच्चा 7 जनवरी को अपने पिता को याद कर रहा था। बस यही वो ट्रिगर प्वाइंट था,  जिसकी वजह से उसकी हत्या की गई, ऐसा पुलिस का मानना है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp