Haryana Crime News: सोनीपत में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 24 घंटे में दूसरी वारदात

Sonipat Murder: जानकारी के मुताबिक प्रदीप की बेरहमी से पिटाई की गई थी यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी पिटाई के दौरान ही मौत हो गई।

मौके पर पुलिस

मौके पर पुलिस

02 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

Haryana Crime News: हरियाणा के सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव लहराडा के रहने वाले एक युवक का शव महलाना रोड पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना राहगीरों ने सोनीपत सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया।

शरुआती जांच में पता चला है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। दरअसल सोनीपत के गांव लहराड़ा का रहने वाला प्रदीप नाम का युवक कालूपुर चुंगी पर इनवर्टर बैटरी की दुकान चलाता है और वह किसी काम से गांव महलाना की तरफ गया हुआ था। 

जानकारी के मुताबिक प्रदीप की बेरहमी से पिटाई की गई थी यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी पिटाई के दौरान ही मौत हो गई। वहीं परिजनों ने पुलिस को प्राथमिक जांच में बताया कि उनके किसी रिश्तेदार ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है सोनीपत पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि कालूपुर चुंगी पर इनवर्टर बैटरी की दुकान चलाने वाले प्रदीप निवासी गांव लहराड़ा का शव सदर थाना क्षेत्र में मिला है। शरीर पर चोट के निशान हैं जिसे देख कर लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों ने अपने रिश्तेदार पर हत्या करने का शक जताया है अभी उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है और परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर रहे हैं और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp