मामी भांजे के अवैध रिश्तों का शक, मामा ने भांजे को दी खौफनाक मौत, कत्ल के बाद शराब से जलाई लाश

Sonipat: रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला मामला सोनीपत का है, यहां मामा ने अपने ही भांजे की सुपारी देकर हत्या करा दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

26 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 26 2024 8:50 PM)

follow google news

सोनीपत से पवन राठी की रिपोर्ट

Sonipat Murder: तारीख 11 फरवरी। इसी रोज़ गन्नौर पुलिस को खबर मिली थी कि बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में अधजली लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि ये लाश प्रदीप नाम के शख्स की है। जो यूपी के लखीमपुर का रहने वाला था और सोनीपत की फैक्ट्री में काम करता था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि मरने वाले को बेरहमी से पीट पीट कर मार डाला गया था।

औद्योगिक क्षेत्र में अधजली लाश 

पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी खंगाले तो प्रदीप चार पांच लोगो के साथ जाता नजर आया। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो राकेश नाम के शख्स की शिनाख्त हुई जो कि पास में ही फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस टीम ने जाल बिछाया और राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने राकेश से सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। राकेश ने पुलिस को बताया कि उसे प्रदीप की हत्या की सुपारी दी गई थी। ये सुपारी किसी और ने नहीं बल्कि प्रदीप के मामा ने दी थी। 

प्रदीप की हत्या की सुपारी दी

पुलिस ने दबिश देकर प्रदीप के मामा नेपाल को गिरफ्तार कर लिया। नेपाल ने पुलिस को बताया कि कुछ महीनों से गांव खरेहना, जिला लखीमपुर खीरी, यूपी का रहने वाला उसका भांजा प्रदीप भी उसके साथ रह रहा था। नेपाल को अपने भांजे पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक होता था। इसी शक के चलते उसने अपने भांजे की हत्या करवाने की साजिश रची। 

पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक

एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि नेपाल ने फैक्ट्री में ही काम करने वाले उसके गांव के राकेश को रुपये देकर उसके भांजे की हत्या करने की सुपारी दी। जिसके बाद राकेश ने फैक्ट्री में ही काम करने वाले आगरा यूपी के धीरज, सीतापुर, यूपी के आशीष व नागेंद्र को अपने साथ शामिल कर लिया। इसके बाद 11 फरवरी की रात को राकेश ने प्रदीप को फोन कर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में बुलाया और सुनसान जगह पर सभी ने मिल कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। 

शराब छिड़क कर शव जलाया

आरोपितों ने प्रदीप के शव पर पहले सूखी घांस डाली और फिर शराब छिड़क कर उसमें आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। कुछ ही देर बाद आग बुझ गई। आग लगने की वजह से प्रदीप का शरीर कई जगहों से जल गया था। एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि पुलिस सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपितों से हत्या में प्रयुक्त तेजधार हथियार बरामद करने का प्रयास करेगी।

 

    follow google newsfollow whatsapp