Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है। उधर, उनका अंतिम संस्कार आज होगा। उनका शव हिसार पहुंच चुका है। इस मामले मेंअभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुरुआती तौर पर जो डाक्टरों की रिपोर्ट आई है, उससे साफ है कि उनकी बाडी को शिफ्त करते वक्त ऐसे जख्म लग सकते हैं।
Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की हत्या नहीं तो फिर हत्या का केस क्यों दर्ज ?
Sonali Phogat: सोनाली फोगाट टिक टॉक पर वीडियो बनाकर चर्चा में आई थीं। उन्हें 23 अगस्त की सुबह मृत अवस्था में गोवा के अंजुना में अस्पताल में लाया गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
ADVERTISEMENT
26 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
हालांकि पक्के तौर पर तो जब विसरा रिपोर्ट आएगी, तभी साफ पता चलेगा। अभी तक के सबूत ये इशारा कर रहे है कि ये मामला हत्या से नहीं जुड़ा हुआ है। लेकिन फिर हत्या का केस क्यों दर्ज हुआ?
ADVERTISEMENT
इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि केस दर्ज होने से ये साफ नहीं हो जाता है कि हत्या हुई है। ये तो बस प्रथम सूचना है। ये आरोप बदल भी सकते हैं, क्योंकि परिवार इतना हंगामा कर रहा था, लिहाजा प्रेशर में आकर ये मामला दर्ज हुआ है।
हालांकि पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी से पूछताछ कर रही है। दोनों सोनाली फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे।
सूत्रों से पता चला है कि चार लोगों ने सोनाली को लिफ्त करके गाड़ी में डाला था, तभी ये चोट लग सकती हैं। सोनाली फोगाट टिक टॉक पर वीडियो बनाकर चर्चा में आई थीं। उन्हें 23 अगस्त की सुबह मृत अवस्था में गोवा के अंजुना में अस्पताल में लाया गया था। डॉक्टरों ने शुरुआती तौर पर मौत की वजह हार्ट अटैक बताई थी। गुरुवार को सोनाली का पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि सोनाली का परिवार तमाम तरीके के आरोप जरूर लगा रहा है।
पहले सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम बुधवार को होना था, लेकिन फोगाट के भाई ने दावा किया था कि सोनाली की हत्या उनके दो सहयोगियों ने की है। उन्होंने कहा था कि वे तभी पोस्टमार्टम के लिए राजी होंगे, जब उन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।सोनाली फोगाट के भतीजे मोहिंदर फोगाट ने गुरुवार को बताया था कि वीडियो ग्राफी की शर्त पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए थे।
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने पुलिस को दी शिकायत में दावा किया था कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने मिलकर उनकी बहन को साजिश के जाल में फंसाया था। सुखविंदर ने अब से कोई तीन साल पहले सोनाली को खाने में नशीली चीज मिलाकर उसके साथ रेप किया था और इसका वीडियो भी बना लिया था, जिसके बाद से सुधीर और उसका दोस्त सुखविंदर लगातार सोनाली को ब्लैकमेल कर रहे थे। यही दोनों बीच-बीच में सोनाली के खाने में जहरीली चीज भी मिला देते थे, जिससे उसकी तबीयत कई बार बिगड़ चुकी थी और आखिरकार इन्हीं दोनों ने मिलकर सााजिश के तहत गोवा ले जाकर उसका कत्ल कर दिया।
ADVERTISEMENT