Noida crime News: उत्तर प्रदेश के गौतबुद्धनगर जिले में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक युवक ने मंगलवार शाम अपने पिता की गोली मारकर हत्या की और फिर कथित रूप से खुदकुशी कर ली।
नोएडा में बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी की
नोएडा में बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी की
ADVERTISEMENT
21 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
पुलिस ने बताया कि घटना दनकौर थाना क्षेत्र में हुई है और मृतकों की पहचान 20 वर्षीय अश्विन शर्मा और उसके पिता प्रभात कुमार के तौर पर हुई है। वे गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले थे।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि अश्विन पानी का व्यापार करता था जबकि उसके प्रोपर्टी डीलर का काम करते थे।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने पुलिस ने पिता-पुत्र को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
सिंह ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
उन्होंने बताया कि युवक ने घटना को अंजाम देने के लिए जिस पिस्तौल का इस्तेमाल किया है वह लाइसेंसी है और उसके पिता की है।
ADVERTISEMENT