मां-बाप और बहन का इलाज नहीं करा पा रहा था बेटा, तीनों को उतार दिया मौत के घाट!

मां-बाप और बहन का इलाज नहीं करा पा रहा था बेटा, तीनों को उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद खुद भी की suicide की कोशिश, visit crime tak for hindi crime news

CrimeTak

09 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

WEST BENGAL CRIME NEWS

वारदात पश्चिम बंगाल के हुगली के धनियाखाली के दसघड़ा इलाके की है। यहां के एक घर से ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। 40 साल के एख बेटे ने अपने मां-बाप और बहन को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार डाला। बेटे का नाम प्रथमेश घोषाल है उसका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटा प्रथमेश बचपन से ही होशियार था। उसने अच्छे नंबरों से अपनी परीक्षाएं पास की थीं लेकिन बावजूद इसके उसे नौकरी नहीं मिली। मां-बाप की बढ़ती उम्र की वजह से घर का खर्चा चलाने के लिए प्रथमेश ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरु कर दिया।

बढ़ती उम्र के साथ मां-बाप की बीमारियां भी बढ़ती जा रही थीं। बड़ी बहन की भी शादी प्रथमेश ने मां-बाप की मदद से की थी। हालांकि बहन भी मानसिक बीमारी से पीड़ित थी और उसके ससुरालवाले उसका इलाज नहीं कराते थे।

बहन के इलाज का खर्चा भी प्रथमेश को ही उठाना पड़ता था। तीन-तीन लोगों के इलाज का खर्चा उसकी आमदनी से ज्यादा हो रहा था।

इसी बात को लेकर अक्सर घर में क्लेश हुआ करता था। पिछले दिनों भैया दूज पर उसकी बहन भी ससुराल से मायके आई थी।

इस बार प्रथमेश ने साफ शब्दों में अपनी बहन को कह दिया था कि वो उसके इलाज का खर्चा नहीं उठा सकता है। जिसके बाद मां-बाप ने बहन की साइड लेकर प्रथमेश से झगड़ना शुरु कर दिया।

बात इतनी ज्यादा बढ़ी कि चारों के बीच जबरदस्त बहसबाजी शुरु हो गई। इसी दौरान प्रथमेश को मां-बाप और बहन पर इतना ज्यादा गुस्सा आया कि उसने भारी चीज से तीनों के सिर पर वार किया जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई। तीनों का क़त्ल करने के बाद प्रथमेश ने खुदकुशी करने के लिए अपने हाथ की नसें भी काट लीं।

हालांकि इस वारदात का किसी को पता चल गया और मामले की इत्तिला पुलिस को दी गई जिसने प्रथमेश को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पता चल पाएगा कि आखिर उस दिन अचानक ऐसा क्या हो गया था कि प्रथमेश ने एक साथ तीन-तीन क़त्ल की वारदात को अंजाम दे डाला।

    follow google newsfollow whatsapp