बेटे ने पहले करवाया अपने पिता का बीमा और फिर दोस्तों के साथ मिलकर पिता को मार डाला!

बेटे पहले करवाया अपने पिता का बीमा और फिर दोस्तों के साथ मिलकर मार डाला! son brutally killed father to claim accidental insurance

CrimeTak

27 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

भरतपुर (Bharatpur) में एक कलयुगी बेटे ने पहले अपने पिता का 40 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा कराया और बाद में फर्जी तरीके से बीमा का एक्सीडेंटल क्लेम उठाने के लिए पिता की हत्या की योजना बनाई और उसे दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम तक पहुंचाया। आरोपियों ने 24 दिसंबर की देर रात को वारदात को अंजाम दिया, मामले की सच्चाई सामने पर पुलिस के भी पैरों तले से जमीन खिसक गई। डीग पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक कत्ल की वारदात का शिकार हुआ मोहकम अपने पुत्र राजेश के साथ फरीदाबाद में रहता था। करीब चार महीने पहले राजेश ने अपने पिता मोहकम का चार अलग-अलग बैंकों में 40 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा कराया था। उसके बाद उसने इस बीमा का फर्जी क्लेम उठाने की योजना बनाई, इसके लिए मोहकम को गांव लाने का प्लान तैयार किया गया। 24 दिसंबर को राजेश प्लानिंग करके अपने दोस्तों के साथ पिता को घर ला रहा था। शाम को रास्ते में राजेश ने अपने पिता और साथियों को पहले शराब पिलाई, उसके बाद दिदावली गांव के पास मौका देखकर साथियों के साथ मिलकर हथौड़े से मारकर पिता की हत्या कर दी। बाद में शव को सड़क किनारे फेंक दिया ताकि वो एक्सीडेंट की घटना लग सके।

वारदात को अंजाम देने के बाद राजेश और उसके साथी शराब के नशे में देर रात तक सड़क पर घूमते रहे, इस दौरान वे गश्त कर रही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कोई माकूल जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 25 दिसंबर की सुबह पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिये सूचना मिली कि दीदावली गांव के पास एक इंसान की लाश मिली है। पुलिस ने जब लाश के बारे में जानकारी जुटाई तो आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त मोहकम के तौर पर हुई। पुलिस ने मृतक के मोहकम के घरवालों को सूचना दी, इस दौरान घरवालों ने पुलिस को बताया कि मोहकम का हाल ही में 40 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा कराया गया है।

पुलिस का शक पकड़े गए युवकों पर गया, पुलिस ने तीनों से युवकों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया। तीनों आरोपियों ने मोहकम की हत्या करना कबूल किया, उन्होंने बताया कि एक्सीडेंटल बीमा क्लेम उठाने के लेने के लिए ही उन्होंने मोहकम की हत्या की है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp