350 फुट नीचे मौत कर रही थी इंतजार, झरने पर रील बनाते वक्त Influencer आनवी कामदार के साथ हुआ हादसा

मुंबई की रहने वाली 26 साल की आनवी अपने दोस्तों के साथ बारिश के मौसम में कुंभे झरने के वीडियो शूट करने और रील बनाने गईं थीं जब अचानक पैर फिसल जाने से वो 350 फुट की ऊंचाई से एक गहरी खाई में गिर पड़ीं। 

Aanvi Kamdar

Aanvi Kamdar

• 02:54 PM • 18 Jul 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

Travel Influencer आनवी कामदार की मौत

point

रायगढ़ में कुंभे वॉटरफॉल के पास हुआ हादसा

point

रील बनाते वक्त 350 फुट की ऊंचाई से गिरीं

Raigad: रायगढ़ जिले के मानगांव में कुंभे वॉटरफॉल (Kumbhe Waterfall) के पास रील बनाते वक्त एक दर्दनाक हादसे में Social Media Influencer आनवी कामदार (Aanvi Kamdar) की मौत हो गई। 26 साल की आनवी मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ बारिश के मौसम में कुंभे झरने के वीडियो शूट करने और रील बनाने गईं थीं जब अचानक पैर फिसल जाने से वो 350 फुट की ऊंचाई से एक गहरी खाई में गिर पड़ीं। घटना की जानकारी मिलते ही सह्याद्रि वन्यजीव संरक्षण समिति (Sahyadri Wildlife Conservation Society) और मानगांव पुलिस के अफसर बचाव दल (Rescue Team) के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरु किया। रायगढ़ एसपी सोमनाथ घरगे ने बताया कि इतनी ऊंचाई से खाई में गिरने के बावजूद रेस्क्यू किये जाते वक्त आनवी जिंदा थीं। घरगे के मुताबिक "आनवी को खाई से बचाने के लिए नीचे उतरते वक्त रेस्क्यू टीम पर पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे थे। पहले तो ऐसा लगा कि वो जिंदा नहीं हैं। मगर करीब जाने पर देखा गया तो उनकी सांसें चल रही थीं। उन्हें फौरन रस्सी के सहारे ऊपर ला कर अस्पताल पहुंचाया गया, मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।"

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं आनवी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई की रहने वाली आनवी कामदार 16 जुलाई की सुबह अपने सात दोस्तों के साथ मानगांव जिले में कुम्भे झरने के पास मॉनसून को लेकर एक वीडियो शूट कर रही थीं। हादसा सुबह 10.30 बजे के आसपास हुआ जब वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त बारिश से गीली हो चुकी पहाड़ी ढलान पर उनका पैर फिसल गया और वो सीधे 350 फुट गहरी खाई में जा गिरीं। चश्मदीदों के मुताबिक उनके दोस्तों के शोर मचाने के बाद पुलिस और स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंचे जिसके बाद उन्हें रेस्क्यू कर पास के मनगांव तालुका सरकारी अस्पताल ले जाया गया। मगर इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। आनवी पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) थीं और Social Media Influencer बनने से पहले डेलॉइट (Deloitte) में काम कर चुकी थीं। इंस्टाग्राम (Instagram) पर @theglocaljournal के नाम से जानी जाने वाले कामदार के 2,57,000 फॉलोअर्स (Followers) थे और वो अपने फॉलोअर्स से ट्रेवल, लक्जरी डिस्कवरी, कैफैे, आइटिनरी, टिप्स और अपने पर्सनल एक्सपीरियेंस जैसा कन्टेंट साझा करती थीं।

पहले भी झरने पर हो चुकी है पांच की मौत

इससे पहले 30 जून को दोपहर करीब 12:30 बजे पुणे के लोनावला में भूशी बांध के पास झरने में डूबने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी।घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बचाव दल ने सभी मृतकों के शव बरामद कर लिये। ऐसी ही घटनाओं के मद्देनजर पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवस ने एक अपील जारी कर टूरिस्ट और स्थानीय लोगों को आगाह किया कि वो बरसात के मौसम में झरनों और नदियों के किनारे जाने से बंचें और ऐसी जगहों पर जाते वक्त पूरी सावधानी बरतें। सुहास दिवस ने कहा, "मैं जनता से अपील करता हूं कि वो जिम्मेदार बनें और बारिश के मौसम में किसी भी झरने नजदीक न जाएं। हमने चेतावनी जारी कर प्रबंधन से ऐसे किसी भी हादसे से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। पिछले कुछ दिनों में इसी तरह की कई घटनाएं हुई हैं। बरसात के इस मौसम में सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है।"

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp