Umesh Pal Case: अतीक की पत्नी शाइस्ता अब तक फरार है। उसके कई मददगारों के नाम सामने आ रहे है। इनमें प्रयागराज के ही कछार इलाके की लेडी डॉन मुंडी पासी का नाम भी सामने आया है। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम का एक शागिर्द मल्ली भी शाइस्ता का मददगार हो सकता है।
...तो शाइस्ता की मदद कर रही है ये लेडी डॉन !
Umesh Pal Case: अतीक की पत्नी शाइस्ता अब तक फरार है। उसके कई मददगारों के नाम सामने आ रहे है। इनमें प्रयागराज के ही कछार इलाके की लेडी डॉन मुंडी पासी का नाम भी है। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम का एक शागिर्द मल्ली भी शाइस्ता का मददगार हो सकता है।
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Case
01 May 2023 (अपडेटेड: May 1 2023 9:14 AM)
सूत्रों के मुताबिक, शाइस्ता अतीक की सारी जायदाद अपने नाम कराने में लगी हुई है, अब जो खबर मिली है उसके मुताबिक शाइस्ता को छिपने में जिन लोगों ने मदद की है, पुलिस उन पर शिंकजा कस रही है।
ADVERTISEMENT
असलाह तस्कर गिरोह से मंगवाया!
उधर, पता चला है कि उमेश पाल की हत्या के लिए गुड्डू मुस्लिम ने अपने असलाह तस्कर गिरोह के संपर्कों के जरिए मंगाए थे । अवतार सिंह और दिल्ली से अरेस्ट किए गए खालिद ,जीशान और जावेद ने इसका खुलासा किया था। खालिद और जीशान ने ही असद और गुलाम को दिल्ली में पनाह दी थी। अवतार सिंह ने गुड्डू मुस्लिम के कहने पर खालिद और जीशान ने 10 असलाह मंगाए थे। इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में हुआ था ।
गुड्डू कर रहा था बिल्डर से बातचीत
पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले गुड्डू मुस्लिम की लखनऊ के एक बिल्डर से लगातार बातचीत हो रही थी। एसटीएफ को गुड्डू की काल डिटेल से ये जानकारी मिली है । बिल्डर का कनेक्शन उमेश पाल हत्याकांड में तो नहीं है, इसकी भी जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT