अमेरिका पर बर्फ का इंटरनेशनल 'अटैक', जम गए वॉटरफॉल, गाड़ियों से निकली फ्रोजन लाशें

Winter Storms:अमेरिका इस वक़्त सदी का सबसे बड़ा बर्फ का हमला झेल रहा है। आलम ये है कि साउथ अमेरिका का ज्यादातर हिस्सा बर्फ की गिरफ्त में आ चुकी है। और इस बर्फबारी में अब तक 60 लोगों के मरने की खबर है।

CrimeTak

28 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Winter Storms Across The USA: टीवी का पर्दा हो..या फिर फिल्म की बड़ी स्क्रीन...जैसे ही बर्फ से ढकी ज़मीन उस स्क्रीन पर नज़र आती है तो ज़्यादातर लोगों का दिल ऐसी किसी भी जगह पर जाकर उस रुई से भी हल्की बर्फ में खो जाने को दिल करता है...

आंखों को लुभाने वाले ये तस्वीरें असल जिंदगी पर कितना सितम ढाती हैं...इसकी बानगी इस वक्त आधी दुनिया देख रही है। सर्दी का सितम पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। बर्फ की सफेद चादर से आधी दुनिया करीब करीब ढक सी गई है। इस प्रचंड ठंड की गिरफ्त में आए लोगों के लिए अब ज़िंदगी की जद्दोजहद करना मुहाल होता जा रहा है।

अमेरिका इस वक्त सदी के सबसे बड़े बर्फीले तूफान का सामना कर रहा है। अमेरिका का हाल तो ये है कि यहां 60 से ज़्यादा लोगों अब तक मौत हो चुकी है। पूर्वी अमेरिका के ज़्यादातर वॉटरफॉल पूरी तरह से जम चुके हैं। और हर पल बिगड़ते हालात और मौसम की मार को देखते हुए वहां गाड़ियों के सड़कों पर चलाने पर पाबंदी लगा दी गई है। क्योंकि सड़क पर जमीं स्नो की वजह से वहां गाड़ियां के आपस में टकराने और उनके हादसे की चपेट में आने की आशंका बढ़ गई है।

Winter Storms Across The USA: सच कहा जाए तो अमेरिका इस वक़्त जमने की कगार पर जा पहुँचा हुआ। साउथ अमेरिका का भी ठंड से बुरा हाल है। क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न में ठंड ने रंग में भंग डाल दिया है। आबादी के लिहाज से देखा जाए तो करीब साढ़े पांच करोड़ से ज़्यादा लोग इस ठिठुरती ठंड की चपेट में आकर बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।

न्यूयॉर्क जैसे शहरों का हाल तो और भी ज़्यादा बुरा है, क्योंकि यहां सड़कों पर करीब ढाई फुट तक बर्फ जमी हुई है। न्यूयॉर्क और उसके आस पास के तमाम शहरी इलाकों में लोगों के घरों के आस पास और लोगों की कारें पूरी तरह से बर्फ से ढके दिखाई दे रहे हैं।

सच कहा जाए तो इस बर्फीले तूफान ने समूचे अमेरिका को झकझोरकर रख दिया है। मौसम पर नज़र रखने वाले जानकारों की मानें तो आर्कटिक डीप फ्रीज वेव की वजह से ही इस बर्फीले तूफान ने अमेरिका के इस इलाके में तबाही मचाई है। इसकी चपेट में आकर अब तक 60 से ज़्यादा लोगों की लाशें बंद कारों से बरामद हो चुकी हैं।

Winter Storms Across The USA: इस मौसम की मार का असर ये हुआ है कि अमेरिका में अब तक 3800 से ज़्यादा हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया। ऐसे में जो जहां है वहीं फंस कर रह गया है। 70 फीसदी से ज़्यादा उड़ानों के रद्द होने की वजह से लोग बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं।

इसके अलावा इस डीप फ्रीज की वजह से सड़क यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ज़्यादा तर साउथ अमेरिकी शहरों में ड्राइविंग पर पाबंदी लगा दी गईहै।

सोशल मीडिया पर इस वक़्त अमेरिका की बर्फ से ढकी तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है। इसी बीच अमेरिका के तमाम वॉटरफॉल का भी ऐसा ही हाल है। टेनेसे के एक वॉटरफॉल की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई और एकदम से छा गई क्योंकि वो वॉटरफॉल बर्फ में पूरी तरह से जम चुका था।

अमेरिका में आई सर्द मौसम की इस बड़ी तबाही से चारो तरफ हाहाकार सा मच गया है। यहां तक की इस हाड़ कंपाती ठंड से मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा ऐसे भी लगाया जा सकता है कि बर्फ से ढकी कारों और घरों से लगातार शव निकाले जा रहे हैं।

नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक फ्लोरिडा के मियामी, थंपा, ऑरलेंडो और वेस्ट पाल्म बीच में 25 दिसंबर 1983 के बाद ये पहला मौका है जब पारा इतना नीचे गिरा। बर्फबारी की वजह से करीब साथ लाख घरों की बिजली तक गुल हो गई। इतना ही नहीं, बर्फबारी की वजह से सात लाख घरों की बिजली गुल हो गई।

न्यूयॉर्क के बफेलो में 43 इंच से ज़्यादा बर्फबारी हो चुकी है। और बर्फ की मोटी चादर की वजह से सड़कों पर चलना फिरना भी दूभर हो गया है। पॉवर स्टेशनों पर भारी बर्फबारी का असर ये हुआ की सारा बंदोबस्त चरमरा गया।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp