नाचे नागिन गली-गली! हाथ धोकर पीछा कर रहा सांप, सपने में आया हकीकत में डसा, 30 दिनों में एक शख्स को पांच बार डसा

UP SNAKE STORY: 24 साल के एक शख्स का पीछा सांप कर रहा है. ये सुनने में अटपटा लगेगा लेकिन ये बिल्कुल सच है. पिछले एक से डेढ़ महीने के अंदर इस शख्स को सांप पांच बार काट चुका है और ये शख्स भी हर बार इलाज करवाकर ठीक हो जाता है.

CrimeTak

10 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 10 2024 5:05 PM)

follow google news

FATEHPUR, UP: इस घटना को सुनकर यकीन करना मुश्किल है लेकिन ये वाकया पूरी तरह से सच है. ये पूरा मामला यूपी के फतेहपुर जिले का है. जहां लगातार एक महीने से सांप एक लड़के का पीछा कर रहा. सांप दुनिया में सबसे खतरनाक प्रजातियां में से एक है. कुछ सांप तो ऐसे होते हैं कि अगर वो इंसान को काट ले तो पलभर में मौत हो जाती है.अक्सर आपने फिल्मों में भी देखा होगा कि सांप इंसान का पीछा करते हुए वो जहां जहां जाता है वहां पहुंच जाता है और इंसान को काट कर ही मानता है. फिल्मों की ये कहानी एक शख्स के रियल लाइफ में घटी. 

सांप ने विकास दुबे को 30 दिनों के अंदर 5 बार काटा

एक शख्स को सांप ने 30 दिनों के अंदर 5 बार काटा है.  इस लड़के की उम्र 24 साल और नाम विकास दुबे है. ये फतेहपुर के सौरा गांव के रहने वाले हैं. इन्हें हर सप्ताह एक सांप जरुर काटता है और ये इलाज करवाकर ठीक भी हो जाते हैं. बार-बार साप के काटे जाने की वजह से तंग आकर जब विकास अपनी मौसी के घर रहने चला गया तो सबसे हैरानी वाली बात तो ये हुई की उसे वहां पर भी सांप ने काट लिया.विकास को एक से डेढ़ महीने के अंदर सांप ने पांच बार काटा, लेकिन हर बार इलाज के बाद विकास ठीक भी हो गया. विकास को सांप के बार-बार काटे जाने से उसके परिवार वाले काफी परेशान हो चुके हैं. पांचवीं बार सांप के काटे जाने के बाद फिलहाल विकास का इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. विकास का इलाज कर रहे डॉक्टर भी हैरान हैं. 

2 जून को पहली बार सांप ने काटा

फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले विकास दुबे को एक से डेढ़ महीने के अंदर सांप ने पांच बार काट लिया लेकिन वो हर बार इलाज के बाद ठीक भी हो जाता है. 2 जून को रात 9 बजे बिस्तर से उतरते हुए पहली बार विकास को सांप ने काटा जिसके बाद उसके घरवालों ने उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में लेकर गए जहां वो दो दिन भर्ती भी रहा. विकास के साथ ही उसके घरवालों को लगा कि ये नार्मल है. फिर 10 जून की रात फिर से सांप ने विकास को काट लिया. इस बार भी उसे फिर से प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया और वो ठीक हो गया. दूसरी बार सांप के डसे जाने की वजह से विकास अब सावधानी बरतने लगा.

सात दिनों के बाद तीसरी बार फिर से सांप ने काटा

लेकिन ठीक सात दिनों के बाद 17 जून को सांप ने फिर से विकास को काट लिया. इस बार सांप के काटे जाने की वजह से विकास की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. विकास के घरवाले भी हड़बड़ा गए और जल्दी-जल्दी उसे फिर से प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. विकास का इलाज फिर से उसी हॉस्पिटल में हुआ और वो इतनी ज्यादा तबीयत बिगड़ जाने के बाद भी ठीक हो गया और घर वापस आ गया. लेकिन इतनी बार सांप के द्वारा काटे जाने की वजह से विकास के मन में सांप को लेकर डर बैठ गया. वो सावधानी बरतने लगा

चौथी बार काटने से पहले सांप ने सात दिनों की भी मौहलत नहीं दी 

लेकिन इस बार फिर से सांप ने सात दिन भी नहीं बीतने दिया और चौथे दिन ही फिर से विकास को सांप ने डस लिया. घरवाले एक बार फिर से विकास को लेकर  इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचे. विकास को हॉस्पिटल में देखकर वहां मौजूद सारे डॉक्टर हक्का बक्का रह गए. हमेशा की तरह इस बार भी विकास इलाज के बाद बच गया लेकिन सांप द्वारा बार बार काटे जाने पर विकास के साथ ही विकास के घर वाले भी काफी परेशान हो चुके थे. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर सांप इस तरह विकास के पीछे क्यों पड़ गया है. विकास के अंदर भी सांप को लेकर खौफ बैठ गया. जिसके बाद  रिश्तेदारों और डॉक्टरों ने विकास को सलाह दी कि वो कुछ दिनों के लिए अपने घर से दूर हो जाए और कहीं दूसरी जगह जाकर रहे.

खुद के घर से दूर मौसी के घर में भी विकास को पांचवीं बार सांप ने काटा

विकास ने भी सलाह मानते हुए अपने घर को छोड़कर अपनी मौसी के घर राधानगर में रहने चला गया. यहां आकर विकास का खौफ थोड़ा कम हुआ. सांप के बार बार काटे जाने की वजह से विकास को रात में सपने में भी सांप दिखाई देने लगा था और वो चैन की नींद नहीं सो पा रहा था. लेकिन मौसी के घर आ जाने के बाद उसके अंदर से सांपों का खौफ निकल गया. कुछ दिन तो सही से गुजर गए लेकिन एक बार फिर से सांप ने विकास को काट लिया. रात के लगभग 12 बजे के आस पास विकास वाशरुम जाने के लिए उठा.

30 दिनों में पांच बार एक शख्स को डस चुका सांप

विकास ने जैसे ही बेड से पैर नीचे रखा सांप ने उसे डस लिया जिसके बाद  विकास के घरवालों ने एक बार फिर से आनन-फानन में उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल विकास का इलाज चल रहा है. इस पूरी घटना में एक बात और बेहद अजीब है वो ये कि विकास को जब भी किसी सांप ने काटा है तो वो दिन या तो शनिवार का था या रविवार का. इस पूरे वाकये से विकास के घरवालों के साथ ही आस-पड़ोस के लोग भी हैरान है. इस पूरे मामले में यहीं कहा जा सकता है कि सांप हाथ धोकर विकास दूबे के पीछे पड़ गया है और फिल्मों में दिखाई देने वाली सांप की कहानी विकास के रियल जिंदगी में घट रही.

    follow google newsfollow whatsapp