अनुसूचित जाति के दो युवाओं पर कर दिया पेशाब! तमिलनाडु में हुई हैरान कर देने वाली घटना

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले दो युवाओं के साथ मारपीट करने, उन्हें निर्वस्त्र करने और उनके ऊपर पेशाब करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

02 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 2 2023 10:40 AM)

follow google news

Tamil Nadu Scheduled Caste Youths Misbehaved News : तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले दो युवाओं के साथ मारपीट करने, उन्हें निर्वस्त्र करने और उनके ऊपर पेशाब करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की उम्र 21 से 25 वर्ष के बीच है और वे शराब के नशे में थे। उसने बताया कि आरोपियों ने युवकों को रोका और उन्हें अपनी जाति बताने को कहा।

थाचानाल्लुर पुलिस ने कहा कि युवकों ने जब अपनी जाति उन्हें बताई तो छह युवकों के समूह ने दोनों के साथ मारपीट की, उन्हें निर्वस्त्र किया और उनके ऊपर पेशाब किया। दोनों युवक थमिराबरानी नदी से स्नान करके लौट रहे थे।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों तथा अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

    follow google newsfollow whatsapp